भोपाल। इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अधिकारियों को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने बातों ही बातों में कैलाश विजवयर्गीय को नपुंसक कह डाला. मंत्री वर्मा ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को खुदा मानने लगे हैं. लेकिन किसी नपुंसक की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आग लगा सके.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर बाहुबली और बुद्धिजीवियों का शहर है और शायद यही वजह है कि निरंतर प्रगति कर रहा है. जहां कई नेता आए और चले गए. लेकिन इंदौर अपनी गति से चलता रहता है. कुछ नेता अपने आप को स्वयंभू समझने लगे हैं, उन्हें लगता है कि वही सबकुछ हैं. लेकिन ऐसा नहीं है ये कमलनाथ सरकार है. अच्छे-अच्छे को किनारे कर देगी. इंदौर शांत शहर है. यहां ऐसा कोई नपुंसक नहीं है इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आग लगा सके.
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन सिंह वर्मा एक-दूसरे के कट्टर विरोधी नेता माने जाते हैं. यही नहीं जब इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड के बाद भी सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर इस तरह की टिप्पड़ी की थी. इन दोनों नेताओं में बयानबाजी की प्रतिस्पर्धा चलती रहती है.