भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी.पार्टी अध्यक्ष को भेजे गए रेजिग्नेशन लेटर में 9 मार्च का डेट लिखा है. इससे ये बात साफ हो जाती है कि, सिंधिया ने कल ही इस्तीफा देने का मन बना लिया था, लेकिन उसे आज कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. सिंधिया के इस्तीफे से अब ये बात साफ हो गई है कि, मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. साथ ही सिंधिया बीजेपी कोटे से राज्यसभा जा सकते हैं, इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि, बीजेपी उन्हें केंद्र में मंत्री बना सकती है.
- — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020
">— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 10, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात चली और उसके बाद सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकले और तेज हो गई है. सिंधिया किसी भी वक्त बीजेपी में ज्वाइन कर सकते हैं.