भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 1 जून से तीन दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. आज पूरा दिन वह राजधानी में रहेंगे. उनके कार्यक्रमों को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. जिसके चलते आम लोगों के लिए वह रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे. ईदगाह हिल्स गुरुद्वारा और शहीद स्मारक में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच लालघाटी से जीएडी चौराहा पर डायवर्सन प्लान किया गया है. जब नड्डा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होंगे, तब वाहन गुरुदेव गुप्त चौराहे, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगे.
ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित: इसी तरह पीएचक्यू तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. पुराने मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन बंद होगा. यह डायवर्सन कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा. जेपी नड्डा दोपहर 12 से तीन बजे तक भाजपा कार्यालय में रहेंगे. उस समय भी मानसरोवर तिराहे से सात नंबर चौराहे की ओर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. ओल्ड कैम्पियन स्कूल से 7 नंबर चौराहा की ओर आना जाना प्रतिबंधित रहेगा. रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, खटलापुरा, लिली टॉकीज होते हुए जा सकेंगे.
शाम को जाएंगे जबलपुर: टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर 1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, जिंसी, ऐशबाग फाटक होते हुए जाएंगी. भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन लिली टॉकीज, खटलापुरा, बाणगंगा होते हुए चलेंगे. स्टेशन से टीटी नगर की ओर आने वाली बसें भारत टॉकीज, पुल बोगदा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस से होकर गुजरेंगी. जेपी नड्डा शाम लगभग 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान वह बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे और मोती लाल स्टेडियम में उनका बड़ा कार्यक्रम होगा.
(JP Nadda three day mp visit) (JP Nadda program in Bhopal) (Change in traffic route of bhopal)