ETV Bharat / city

Job to Vyapam accused: एमपी में व्यापमं घोटाले के आरोपी को भी नौकरी ! सरकार लोकायुक्त में आज पेश करेगी ब्यौरा - व्यापम के आरोपी को नौकरी

मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के आरोपी को भी सरकारी नौकरी मिल गई है. ये मामला दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय का है जहां एक व्यापमं के आरोपी को नियुक्ति मिल गई है. इस मामसे में आज मंगलवार को शासन लोकायुक्त के सामने ब्यौरा पेश करेगा.(Job to Vyapam accused )

Job to Vyapam accused details will be presented in Lokayukta by the administration today
एमपी में व्यापमं घोटाले के आरोपी को भी नौकरी
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के आरोपी भी नौकरी पा गए हैं. एक मामला दतिया का सामने आया है. वर्तमान में ये मामला लोकायुक्त के पास है, इस पर मंगलवार यानी आज शासन की ओर से ब्यौरा पेश किया जाना है. इस मामले में सभी की नजरें हैं.

दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में व्यापमं के आरोपी की नियुक्ति: मिली जानकारी के अनुसार, दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में एक व्यापमं के आरोपी को नियुक्ति दिए जाने का मामला सामने आया. यह मामला लोकयुक्त में लंबित है, इस मामले की वर्तमान स्थिति क्या है यह ब्यौरा मंगलवार को आयुक्त ग्वालियर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और अवर सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा पेश किया जाना है.

लोकायुक्त की सचिव डा. अरुणा गुप्ता द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि-" विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त ग्वालियर संभाग बी एस मंडलोई ने इस संबंध में एक पत्र प्रस्तुत किया है."

वहीं, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने लोकायुक्त को बताया है कि उनके द्वारा डा. राजेश गौर के विरुद्व आरोप पत्र एवं आधार पत्र चाहे गए हैं. जिनके प्राप्त होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

(आईएएनएस)

भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के आरोपी भी नौकरी पा गए हैं. एक मामला दतिया का सामने आया है. वर्तमान में ये मामला लोकायुक्त के पास है, इस पर मंगलवार यानी आज शासन की ओर से ब्यौरा पेश किया जाना है. इस मामले में सभी की नजरें हैं.

दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में व्यापमं के आरोपी की नियुक्ति: मिली जानकारी के अनुसार, दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में एक व्यापमं के आरोपी को नियुक्ति दिए जाने का मामला सामने आया. यह मामला लोकयुक्त में लंबित है, इस मामले की वर्तमान स्थिति क्या है यह ब्यौरा मंगलवार को आयुक्त ग्वालियर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और अवर सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा पेश किया जाना है.

लोकायुक्त की सचिव डा. अरुणा गुप्ता द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि-" विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त ग्वालियर संभाग बी एस मंडलोई ने इस संबंध में एक पत्र प्रस्तुत किया है."

वहीं, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने लोकायुक्त को बताया है कि उनके द्वारा डा. राजेश गौर के विरुद्व आरोप पत्र एवं आधार पत्र चाहे गए हैं. जिनके प्राप्त होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.