ETV Bharat / city

भोपाल में पकड़े गए जेएमबी के आतंकी 24 अप्रैल तक जुडिशल रिमांड पर, NIA जल्द शुरू करेगी जांच

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरफ्तार किये गए जेएमबी के आतंकियों सहित एक मददगार की जिला कोर्ट ने 24 अप्रैल तक जुडिशल रिमांड बड़ा दी है. इस मामले की जांच अब NIA करेगी. एक-दो दिन में टीम भोपाल आकर इस केस को हैंडओवर ले सकती हैं. (JMB terrorists on judicial remand) पकड़े गए

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:38 PM IST

JMB terrorists on judicial remand
जेएमबी के आतंकी 24 अप्रैल तक जुडिशल रिमाइंडर पर

भोपाल। जेएमबी के चार आतंकवादी सहित उनके एक मददगार की जुडिशल रिमांड जिला न्यायालय भोपाल ने 24 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इनकी गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी, लेकिन यह केस अब एनआईए को शिफ्ट होना है. जिसके लिए टीम भोपाल आने वाली है. वह तय करेगी कि इन पांचों को भोपाल सेंट्रल जेल में रखा जाएगा या इन्हें अपने साथ दिल्ली ले जाना है. (Terrorist arrested in bhopal)

भोपाल में पकड़े गए थे आतंकी: भोपाल एसटीएफ ने अशोका गार्डन क्षेत्र से जेएमबी के चार आतंकवादियों (JMB Terrorist) को गिरफ्तार किया गया था. वहीं जांच में कोलकाता से जुड़े होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद कोलकाता के हावड़ा से इनकी फंडिंग करने वाले पांचवें आतंकवादी को भी पकड़ा गया था. साथ ही निशातपुरा थाना क्षेत्र और विदिशा के नटेरन से मददगार अब्दुल करीम की गिरफ्तारी हुई थी. जिनकी जमानत अर्जी जिला न्यायालय में पेश की गई थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था. यह सभी भोपाल सेंट्रल जेल में हैं.

सीधी: थाने में कपड़े उतरवाने का मामला, PHQ से होगी जांच, मानव अधिकार आयोग ने DGP से मांगी रिपोर्ट

एनआईए को सौंपा मामला: आतंकियों के आधार कार्ड, परिचय पत्र आदि यूपी के सहारनपुर से बने होने के चलते यह मामला एनआईए को सौंपे जाने का आदेश हो चुका है. जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में एनआईए की टीम इस केस को हैंडओवर ले सकती हैं, पुलिस रिमांड के समय विभिन्न एजेंसियों ने भी पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की थी. जिसमें पता चला था कि चारों आतंकी करीब 50 से ज्यादा लोगों के संपर्क में थे. संदिग्ध आतंकी मध्यप्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाने में लगे थे.

भोपाल में स्लिपर सेल तैयार कर रहे थे आतंकी: साल 2014 में भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बम ब्लास्ट किया था, जिसमें 2 लोग मारे गए थे. साल 2018 में बोधगया में भी बम ब्लास्ट किया गया था. ऐसी घटनाओं में संगठन का नाम आने के बाद भारत सरकार द्वारा साल 2019 में इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया गया था. एटीएस के मुताबिक प्रतिबंध के बाद आतंकी संगठन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्लीपर सेल तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके.

(JMB terrorists on judicial remand) (JMB Terrorists caught from Bhopal)

भोपाल। जेएमबी के चार आतंकवादी सहित उनके एक मददगार की जुडिशल रिमांड जिला न्यायालय भोपाल ने 24 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इनकी गिरफ्तारी एसटीएफ ने की थी, लेकिन यह केस अब एनआईए को शिफ्ट होना है. जिसके लिए टीम भोपाल आने वाली है. वह तय करेगी कि इन पांचों को भोपाल सेंट्रल जेल में रखा जाएगा या इन्हें अपने साथ दिल्ली ले जाना है. (Terrorist arrested in bhopal)

भोपाल में पकड़े गए थे आतंकी: भोपाल एसटीएफ ने अशोका गार्डन क्षेत्र से जेएमबी के चार आतंकवादियों (JMB Terrorist) को गिरफ्तार किया गया था. वहीं जांच में कोलकाता से जुड़े होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद कोलकाता के हावड़ा से इनकी फंडिंग करने वाले पांचवें आतंकवादी को भी पकड़ा गया था. साथ ही निशातपुरा थाना क्षेत्र और विदिशा के नटेरन से मददगार अब्दुल करीम की गिरफ्तारी हुई थी. जिनकी जमानत अर्जी जिला न्यायालय में पेश की गई थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था. यह सभी भोपाल सेंट्रल जेल में हैं.

सीधी: थाने में कपड़े उतरवाने का मामला, PHQ से होगी जांच, मानव अधिकार आयोग ने DGP से मांगी रिपोर्ट

एनआईए को सौंपा मामला: आतंकियों के आधार कार्ड, परिचय पत्र आदि यूपी के सहारनपुर से बने होने के चलते यह मामला एनआईए को सौंपे जाने का आदेश हो चुका है. जानकारी के अनुसार एक-दो दिन में एनआईए की टीम इस केस को हैंडओवर ले सकती हैं, पुलिस रिमांड के समय विभिन्न एजेंसियों ने भी पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की थी. जिसमें पता चला था कि चारों आतंकी करीब 50 से ज्यादा लोगों के संपर्क में थे. संदिग्ध आतंकी मध्यप्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाने में लगे थे.

भोपाल में स्लिपर सेल तैयार कर रहे थे आतंकी: साल 2014 में भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बम ब्लास्ट किया था, जिसमें 2 लोग मारे गए थे. साल 2018 में बोधगया में भी बम ब्लास्ट किया गया था. ऐसी घटनाओं में संगठन का नाम आने के बाद भारत सरकार द्वारा साल 2019 में इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया गया था. एटीएस के मुताबिक प्रतिबंध के बाद आतंकी संगठन द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्लीपर सेल तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके.

(JMB terrorists on judicial remand) (JMB Terrorists caught from Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.