भोपाल। पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के नेताओं को रावण वंशी कह डाला. पटवारी ने कहा ये लोग राम के नाम पर महात्मा गांधी के विचारों को मारना चाहते हैं. पटवारी ने कहा, गांधी के विचारों को लेकर कांग्रेस को यदि शहादत देनी पड़े तो भी हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर महीने एक नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आता है. पटवारी ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि यहां हर किसान कर्जदार हो गया है. किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार का ये असली चेहरा है. पटवारी ने सरकार से आर्थिक हालता पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग भी की है.
हर महीने नया मुख्यमंत्री
जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर महीने नया मुख्यमंत्री बन रहा है. पहले कभी नरेंद्र सिंह तोमर तो कभी कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया नाम मुख्यमंत्री के लिए सामने आ रहा है. मैं तो मुख्यमंत्री से कहता हूं कि वह स्थिर होकर काम करें. कोरोना को लेकर सरकार झूठ बोल रही है, कांग्रेस मांग करती है कि कोरोना को लेकर संजीदगी से सरकार काम करे. पटवारी ने कहा कि कोविड के मामलों में जैसी निगरानी होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है और शिरडी से लौटकर एक बार फिर सीएम शिवराज की राजनीतिक नौटंकी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री को बैडमिंटन खेलने की जगह कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर होना चाहिए.पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश पर 2 लाख 88000 करोड़ का कर्ज हो गया है अब और कर्ज लेने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस मांग करती है कि सरकार आर्थिक हालात, बेरोजगारी और किसानों की हालत पर श्वेत पत्र जारी करे.
बिजली को लेकर हर मोर्चे पर विरोध करेगी कांग्रेस
जीतू पटवारी ने कहा कि बिजली के रेट बढ़ाना न्याय संगत नहीं है. बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस जनता के साथ है और बिजली को लेकर हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार का विरोध करेगी. यदि बिजली कनेक्शन काटे जाते हैं तो कांग्रेस के लोग जनता के बीच पहुंचकर बिजली कनेक्शन जोड़ेंगे.
जीतू पटवारी ने कहा कि राम के नाम पर गांधी के विचारों को मारने का प्रयास हो रहा है. दुनिया का कोई भी देश और महापुरुष महात्मा गांधी के विचारों से अछूता नहीं है. बीजेपी के लोग रावण वंशी हैं, जो राम के नाम पर महात्मा गांधी के विचारों को मारना चाहते हैं. पटवारी ने साफ तौर पर कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को लेकर यदि कांग्रेस को शहादत भी देनी पड़ी तो हम तैयार हैं.