भोपाल। प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, उपचुनाव के मद्देनजर आज कमलनाथ की बड़ी बैठक हो रही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को भी इन उपचुनावों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. जयवर्धन सिंह ने ईटीवी भारत से बताचीत करते हुए कहा कि इन उपचुनावों में जनता गद्दारों को जरुर हराएगी.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि वह ग्वालियर चंबल इलाके से आते हैं और ग्वालियर चंबल की जनता कभी भी गद्दारों को वोट नहीं करेगी. 15 महीने पहले जो नेता पंजे के निशाना पर चुनाव जीतकर आए थे. वो अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं और जनता से कह रहे हैं कि हमे वोट दो. लेकिन जनता अब उन्हें चुनने वाली नहीं है. कांग्रेस जिसे भी टिकट देगी जीत उसी की होगी.
उपेक्षित महसूस कर रहे नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस नेताओं के ग्वालियर में पर्यटन करने वाले बयान पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले नरोत्तम मिश्रा खुद बताएं कि तीन दिन तक बीजेपी ने ग्वालियर में जो अभियान चलाया, वो उसमें शामिल क्यों नहीं हुए. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद नरोत्तम मिश्रा खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
वहीं भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमने मास्टर प्लान को लेकर पूरी रणनीति बना ली थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद इसे वापस ले लिया गया. बीजेपी की नीयत ही नहीं है भोपाल में मास्टर प्लान लाने की.