ETV Bharat / city

सीएम शिवराज कर रहे योगी से होड़! अजान और हनुमान चालीसा पर जमीयत उलमा-ए-हिंद का बयान, बोले- मुकाबला ठीक नहीं - Azaan Hanuman Chalisa controversy

अजान और हनुमान चालीसा विवाद पर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अजान और हनुमान चालीसा दोनों ही मुल्क में जरूरी है लेकिन मुकाबला करना ठीक नहीं है. (Azaan Hanuman Chalisa controversy)

Azaan Hanuman Chalisa controversy
रामनवमी जुलूस हिंसा पर जमीयत उलमा-ए-हिंद का बयान
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. हालांकि अभी तक जवाब न आने से मायूस भी हैं. पत्र में मुसलमानों की संपत्तियों को टारगेट कर नष्ट करना, स्थानीय प्रसाशन द्वारा परेशान करना जैसे आरोप लगाए गए हैं, साथ ही खरगोन में तोड़फोड़ को रोकने की भी मांग की है. इसके अलावा विभिन्न हिस्सों में अजान बनाम हनुमान चालीसा पर भी चिंता व्यक्त करते हुए जमीयत प्रमुख ने कहा है कि, अजान और हनुमान चालीसा दोनों ही मुल्क में जरूरी है लेकिन मुकाबला करना ठीक नहीं है.(Azaan Hanuman Chalisa controversy)

गृह मंत्री को लिखी गई चिट्ठी: जमीयत उलमा ए हिंद के सचिव नियाज फारूकी ने आईएएनएस से कहा कि, गृह मंत्री को लिखी गई चिट्ठी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है इसलिए जल्द जवाब आने की उम्मीद है क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है. एमपी में जो भी हो रहा है उसपर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि उसको जस्टिफाई करने में लगे हुई हैं.

लाउडस्पीकर पर बंद हो अजान, हरियाणा के वकील मोहम्मद आजम ने की शिकायत

यूपी सीएम की होड़ में शिवराज: एमपी लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं लेकिन कानून में इस तरह का कुछ है नहीं कि आप मकान गिरा दो. यदि एक आदमी कुछ कर रहा है तो उस घर के अन्य सदस्यों को क्यों सजा दी जाए? जिस तरह यूपी सीएम बुल्डोजर किंग के नाम से फेमस हुए तो अन्य सीएम भी इसी होड़ में लग गए हैं.

अजान बनाम हनुमान चालीसा कही ये बात: यूपी के हिस्सों में लगातार अजान बनाम हनुमान चालीसा होने लगा है. वाराणसी और अलीगढ़ जैसे इलाकों में लाउडस्पीकर पर अजान के वक्त हनुमान चालीसा होने लगी है. इसपर नियाज फारूकी ने कहा कि, यह लोग कुछ भी कर लें न अजान को कुछ होगा और न ही हनुमान चालीसा का कुछ होगा, क्योंकि दोनों धर्मों में इसकी अहमियत रखने वाले लोग कुछ नहीं होने देंगे. हजारों सालों से अजान सबकी सहमति से दी जाती रही है इसमें किसी बंदूक का इस्तेमाल तो होता नहीं है.

मुल्क में मुकाबला करना ठीक नहीं: अजान लोगों के लिए जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी हनुमान चालीसा है लेकिन एक दूसरे से इसपर मुकाबला करना ठीक नहीं क्योंकि मुल्क का दस्तूर अभी तक सभी धर्मों की इज्जत करना सिखाता है. हनुमान चालीसा होने से किसी को ऐतराज नहीं, बल्कि यह तो अच्छा है बुरे कामों को छोड़ लोग हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू करेंगे.

कासगंज: अजान के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन बजाया

हिंसा होना सरकार की कमजोरी: एक के बाद एक घटना जो हो रही है वह बेहद गलत है, इसमें सरकार की कमजोरी है, कानून व्यस्थता को बनाये रखने का काम पूरी तरह से नहीं हो रहा है, प्रशासनिक मशनिरी फेल हो रही है. हमारे देश की अधिकतर आबादी नफरत में यकीन नहीं रखती है, कुछ लोग ही एक दूसरे में टकराव पैदा कर रहे हैं. हमें अपने समाज के लोगों से यही अपील करनी है कि, किसी के बहकावे में नहीं आना है, यह सब अस्थाई है. सरकारें आती जाती रहेंगी और नफरत फैलाने वाले लोग न कामयाब हुए हैं और न ही होंगे.

-आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. हालांकि अभी तक जवाब न आने से मायूस भी हैं. पत्र में मुसलमानों की संपत्तियों को टारगेट कर नष्ट करना, स्थानीय प्रसाशन द्वारा परेशान करना जैसे आरोप लगाए गए हैं, साथ ही खरगोन में तोड़फोड़ को रोकने की भी मांग की है. इसके अलावा विभिन्न हिस्सों में अजान बनाम हनुमान चालीसा पर भी चिंता व्यक्त करते हुए जमीयत प्रमुख ने कहा है कि, अजान और हनुमान चालीसा दोनों ही मुल्क में जरूरी है लेकिन मुकाबला करना ठीक नहीं है.(Azaan Hanuman Chalisa controversy)

गृह मंत्री को लिखी गई चिट्ठी: जमीयत उलमा ए हिंद के सचिव नियाज फारूकी ने आईएएनएस से कहा कि, गृह मंत्री को लिखी गई चिट्ठी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है इसलिए जल्द जवाब आने की उम्मीद है क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील है. एमपी में जो भी हो रहा है उसपर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि उसको जस्टिफाई करने में लगे हुई हैं.

लाउडस्पीकर पर बंद हो अजान, हरियाणा के वकील मोहम्मद आजम ने की शिकायत

यूपी सीएम की होड़ में शिवराज: एमपी लोगों के मकान गिराए जा रहे हैं लेकिन कानून में इस तरह का कुछ है नहीं कि आप मकान गिरा दो. यदि एक आदमी कुछ कर रहा है तो उस घर के अन्य सदस्यों को क्यों सजा दी जाए? जिस तरह यूपी सीएम बुल्डोजर किंग के नाम से फेमस हुए तो अन्य सीएम भी इसी होड़ में लग गए हैं.

अजान बनाम हनुमान चालीसा कही ये बात: यूपी के हिस्सों में लगातार अजान बनाम हनुमान चालीसा होने लगा है. वाराणसी और अलीगढ़ जैसे इलाकों में लाउडस्पीकर पर अजान के वक्त हनुमान चालीसा होने लगी है. इसपर नियाज फारूकी ने कहा कि, यह लोग कुछ भी कर लें न अजान को कुछ होगा और न ही हनुमान चालीसा का कुछ होगा, क्योंकि दोनों धर्मों में इसकी अहमियत रखने वाले लोग कुछ नहीं होने देंगे. हजारों सालों से अजान सबकी सहमति से दी जाती रही है इसमें किसी बंदूक का इस्तेमाल तो होता नहीं है.

मुल्क में मुकाबला करना ठीक नहीं: अजान लोगों के लिए जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी हनुमान चालीसा है लेकिन एक दूसरे से इसपर मुकाबला करना ठीक नहीं क्योंकि मुल्क का दस्तूर अभी तक सभी धर्मों की इज्जत करना सिखाता है. हनुमान चालीसा होने से किसी को ऐतराज नहीं, बल्कि यह तो अच्छा है बुरे कामों को छोड़ लोग हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू करेंगे.

कासगंज: अजान के विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन बजाया

हिंसा होना सरकार की कमजोरी: एक के बाद एक घटना जो हो रही है वह बेहद गलत है, इसमें सरकार की कमजोरी है, कानून व्यस्थता को बनाये रखने का काम पूरी तरह से नहीं हो रहा है, प्रशासनिक मशनिरी फेल हो रही है. हमारे देश की अधिकतर आबादी नफरत में यकीन नहीं रखती है, कुछ लोग ही एक दूसरे में टकराव पैदा कर रहे हैं. हमें अपने समाज के लोगों से यही अपील करनी है कि, किसी के बहकावे में नहीं आना है, यह सब अस्थाई है. सरकारें आती जाती रहेंगी और नफरत फैलाने वाले लोग न कामयाब हुए हैं और न ही होंगे.

-आईएएनएस

Last Updated : Apr 15, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.