भोपाल। महाकाल की नगरी उज्जैन और राजधानी भोपाल में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं के विरोध में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार सक्रिय हैं और दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के अभियान को आगे बढ़ाने में लगे हैं. रोशनपुरा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि नाबालिगों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं से मानवता शर्मसार हो रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के जिन स्थानों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां अब जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए समाज को आगे आने की आवश्यकता है.
⦁ समाज में जन जागरण आंदोलन चलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.
⦁ इसकी शुरुआत भी राजधानी से होनी चाहिए. ये संदेश पूरे देश में जाएगा.
⦁ इस आंदोलन को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया तो निश्चित रूप से एक बड़ी सफलता मिलेगी.
⦁ मध्यप्रदेश के जिन स्थानों पर ऐसी घटनाएं हुई है, वहां अब जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
⦁ समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आएंगे जब समाज एकजुट होकर इन चीजों का विरोध करेगा
⦁ समाज में कई ऐसी चीजें आ गई हैं, जिसकी वजह से लोगों की मानसिकता बदलती जा रही है, इन पर रोक लगाने की जरूरत है.
⦁ इस तरह की घटनाओं की जवाबदेही से सरकार बच नहीं सकती है
⦁ सरकार के साथ ही समाज को भी जवाबदारी समझने की जरुरी है.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कही ये बात
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज पर दाग होती हैं. जिसके चलते बच्चों को सचेत करने की आवश्यकता है. जागरूकता से ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. राजनीतिक द्वेष भूलकर बच्चों के अच्छे भविष्य और उनके निर्माण के बारे में सोचना होगा.