ETV Bharat / city

Jabalpur Urea Scam: CM शिवराज ने की यूरिया घोटाले की समीक्षा, दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश - Shivraj Singh Chouhan

जबलपुर में खाद वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार के दिन फिर एक बार आपात बैठक बुलाई. (CM Shivraj Singh Chouhan Meeting)मुख्यमंत्री अधिकारियों से सवाल किए और फटकार लगाई. दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. (jabalpur urea missing) (jabalpur urea scam) (Jabalpur fertilizers Scam)

Shivraj  Singh Chouhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठक
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:23 PM IST

भोपाल। Jabalpur Urea मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पोषण आहार के बाद यूरिया घोटाला भी शिवराज सरकार (Shivraj Government) के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. (Jabalpur fertilizers Scam)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग में यूरिया घोटाले को लेकर शनिवार को रिव्यू बैठक ली. (CM Shivraj Singh Chouhan Meeting) सीएम की सख्ती के बाद भी दो गोडाउन में सिर्फ 129 मीट्रिक टन खाद मिली है. जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने बताया कि दो स्तर पर फिर से कार्रवाई की जा रही है. अभी 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. (jabalpur urea scam)

अधिकारियों की आपात बैठक: जबलपुर संभाग में किसानों को बांटने के लिए आई 2600 मेट्रिक टन यूरिया में से 890 टन यूरिया गायब होने पर सरकार ने सख्ती दिखाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस मामले में सीधे एफआईआर करने के निर्देश जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा (Umesh Joga) को दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी, इसमें जबलपुर से भी वीसी के माध्यम से संभाग के आला अधिकारी जुड़े.(jabalpur urea missing)

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: बैठक में जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के वितरण में गड़बड़ी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद से वंचित रखने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम शिवराज ने कहा जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी ना हो. एडवांस लिफ्टिंग करें और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताए. (jabalpur urea scam) जबलपुर में 890 मैट्रिक टन यूरिया सरकारी गोदामों से गायब मिला था. जिसकी जानकारी सामने आने केे बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आननफानन में की गई कार्रवाई में दो निजी फर्टिलाइजर सप्लायरों के गोदाम से 129 टन यूरिया बरामद किया गया है.

भोपाल। Jabalpur Urea मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पोषण आहार के बाद यूरिया घोटाला भी शिवराज सरकार (Shivraj Government) के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. (Jabalpur fertilizers Scam)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग में यूरिया घोटाले को लेकर शनिवार को रिव्यू बैठक ली. (CM Shivraj Singh Chouhan Meeting) सीएम की सख्ती के बाद भी दो गोडाउन में सिर्फ 129 मीट्रिक टन खाद मिली है. जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने बताया कि दो स्तर पर फिर से कार्रवाई की जा रही है. अभी 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. (jabalpur urea scam)

अधिकारियों की आपात बैठक: जबलपुर संभाग में किसानों को बांटने के लिए आई 2600 मेट्रिक टन यूरिया में से 890 टन यूरिया गायब होने पर सरकार ने सख्ती दिखाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस मामले में सीधे एफआईआर करने के निर्देश जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा (Umesh Joga) को दिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी, इसमें जबलपुर से भी वीसी के माध्यम से संभाग के आला अधिकारी जुड़े.(jabalpur urea missing)

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: बैठक में जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के वितरण में गड़बड़ी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद से वंचित रखने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम शिवराज ने कहा जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी ना हो. एडवांस लिफ्टिंग करें और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताए. (jabalpur urea scam) जबलपुर में 890 मैट्रिक टन यूरिया सरकारी गोदामों से गायब मिला था. जिसकी जानकारी सामने आने केे बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आननफानन में की गई कार्रवाई में दो निजी फर्टिलाइजर सप्लायरों के गोदाम से 129 टन यूरिया बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.