ग्वालियर। पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है . पेट्रोल ने अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाई है. पेट्रोल 113 .10 रुपए पर पहुंच गया है. डीजल लगातार 7 दिन से 100 रुपये से ऊपर बना हुआ है. मंगलवार को इसकी कीमत 102 .37 रुपए प्रति लीटर हो गई. पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी से गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है. पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गई हैं.
अबकी बार महंगी दिवाली
इस बार दीपावली पर महंगाई दिवाला निकाल रही है. कोरोना के कारण लोगों के कमाई के संसाधन घट गए हैं. ऊपर से महंगाई से त्योहार सीजन में आम आदमी से लेकर कारोबारियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. इसका एक कारण पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि है. अकेले पेट्रोल में ही पिछले छह महीने के दौरान 36 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. डीजल में अब तक 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Today Fuel Rate: हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का भाव
पेट्रोल डीजल 100 के पार
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( IOCL ) के अनुसार , दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है . मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है ,जबकि दिल्ली में आज इसकी कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर है.
डीजल ने लगाई सेंचुरी, महीने छह बार बढ़े रेट
भोपाल में पिछले हफ्ते भर में डीजल 2 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है. इस महीने में अब तक छह बार डीजल के रेट बढ़ चुके हैं. जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को डीजल 100 रुपए से नीचे था, लेकिन 5 अक्टूबर को यह सौ के पार हो गया. आज की स्थिति में डीजल 102.25 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अब सिर्फ 10 रुपए प्रति लीटर का ही अंतर रह गया है. पेट्रोल भी 112 के पार हो गया है.
इस तरह बढ़े डीजल के रेट
दिनांक | डीजल का भाव (रुपए में) |
12 अक्टूबर | 102.25 |
11 अक्टूबर | 102.25 |
10 अक्टूबर | 101.88 |
9 अक्टूबर | 101.13 |
8 अक्टूबर | 101.13 |
7 अक्टूबर | 100.76 |
6 अक्टूबर | 100.39 |
5 अक्टूबर | 100.01 |
4 अक्टूबर | 99.69 |
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है.
CNG वाहनों की बढ़ी खरीदारी
डीजल के रेट बढ़े तो सबसे पहले वाहन चालक जागे. लोग अपनी गाड़ियों में CNG किट लगाने लगे. जानकारी के मुताबिक भोपाल में जनवरी 2021 से सितंबर के बीच 7868 कारों में सीएनजी किट लग चुकी है. यह 2019 और 2020 में लगी कुल 6835 से करीब 1000 ज्यादा है. इस दौरान 2140 नई सीएनजी कारें भी रजिस्टर्ड हुई हैं. पिछले 9 महीनों में सीएनजी के पंप भी तेजी से खुल रहे हैं. भोपाल में ही 16 सीएनजी स्टेशन खुल चुके हैं. मार्केट में सीएनटी किट की कीमत 40 हजार रुपए है.
ट्रक भाड़ा 30 फीसदी ज्यादा
डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है. डीजल का रेट बढ़ते ही सबसे पहले ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ जाता है. कोविड के बाद से अब तक ट्रकों के भाड़े में 30 प्रतिशित का इजाफा हो चुका है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर दास राजपूत का कहना है कि डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण ट्रकों का भाड़ा स्थिर नहीं हो पा रहा है. डीजल के बढ़ते दामों का असर महंगाई पर सबसे पहले पड़ता है.
जीएसटी के दायरे में लाएं तो कीमतें हों समान
मध्य प्रदेश पेट्रोल पम्प आनर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाना चाहिए. जिससे देश भर में इनकी कीमतें एक समान हो जाएं. मप्र में पेट्रोल और डीजल पर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है. यहां पेट्रोल के बेसिक प्राइस पर 33 प्रतिशत वैट,1 प्रतिशत एंट्री टैक्स और 4.50 रुपए प्रति लीटर सेस लगता है . वहीं डीजल पर 23 प्रतिशत वैट,1 प्रतिशत एंट्री टैक्स और 3 रुपए प्रति लीटर सेस लगता है. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी के दायरे में पेट्रोल और डीजल के आने पर सबसे ज्यादा फायदा मप्र सरकार को होना है.