भोपाल। उपचुनाव से पहले बीजेपी को निर्दलीय विधायकों का साथ मिलना शुरु हो गया है, धार जिले की भगवानपुरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. निर्दलीय विधायक का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए वह बीजेपी सरकार के साथ जा रहे हैं. क्योंकि पिछले कुछ समय से उनके क्षेत्र का विकास बंद पड़ा है इसलिए वे अब सरकार के साथ है जा रहे हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए केदार डाबर ने कहा कि वे पहले कमलनाथ सरकार के साथ थे और बाद में कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट हुआ, जिसके बाद से क्षेत्र का विकास रुका था. लेकिन अपने क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादातर निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था, जिसमें प्रदीप जयसवाल जो कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री थे, अब बीजेपी में खनिज निगम के अध्यक्ष हैं. जिससे उनके क्षेत्र का विकास हो रहा है. इसलिए वे भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के साथ जा रहे हैं.
दरअसल, विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आने के बाद से ही निर्दलीय विधायकों की पूछ परख बढ़ गई थी. तबसे ही इन्हें बीजेपी और कांग्रेस हाथोहाथ ले रही थी. इन विधायकों के काम पार्टी के विधायकों से पहले होते थे. शायद यही वजह है अब सरकार बदलने के बाद ये निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ आने लगे हैं. इससे पहले भी तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था. अब चौथे विधायक के समर्थन से प्रदेश के सभी चारों निर्दलीय विधायकों का समर्थन सरकार के साथ हो गया है.