भोपाल। शासन द्वारा किल कोरोना अभियान के तहत वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए राजधानी भोपाल के अलग-अलग सेक्टरों में हर दिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसमें 18+ तक के लोगों के लिए 160 सेंटर खोले गए हैं. सरकारी विभागों से जुड़े लोगों के लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल नगर निगम जोन और एसडीएम सर्किल के लिए 17 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही वर्क पैलेस पर 11 टीमें तैयार की गई हैं, जो वैक्सीनेशन का काम कर रही है. भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन का पहला डोज और दूसरा डोज लगवाने पहुंचे पुराने भोपाल में दवा बाजार की वर्धमान ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.
कोविड से खुद किया सुरक्षित
यह कैंप सोसाइटी के सदस्यों द्वारा शासन के सहयोग से आयोजित किया गया है. जिसमें करीब 300 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. इनमें 18+ उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई. यहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद अच्छा लग रहा है और खुशी भी हो रही है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए हमने आज वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है और हम परिवार के साथ यहां आए हैं सभी को वैक्सीन लगवाई है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव हमारे जीवन पर ना पड़े.
सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे विदिशा के Junior Doctors, जाने से पहले डीन को सौंपा ज्ञापन
लोगों ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन
वर्धमान ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी दवा बाजार के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि हमने यह आयोजन शासन के सहयोग से किया है. हमारा यह उद्देश्य था कि हमारी सोसाइटी से जुड़े सभी सदस्यों को वैक्सीन लगे. हमने 200 लोगों का लक्ष्य रखा था लेकिन लोगों के उत्साह के चलते यह आंकड़ा 300 तक पहुंच गया है. हमें बताया गया है कि यह अब तक का सबसे हाईएस्ट वैक्सीनेशन पॉइंट बन गया है. यह जानकर हमें बहुत खुशी हो रही है. यह लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हैं और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं.
भोपाल में कुल 9 लाख 33 हजार 78 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. इनमें से फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को 85 हजार 478 वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाया गया. वहीं 62 हजार 726 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया. 18 वर्ष की उम्र से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को शनिवार तक 27 लाख 9 हजार 412 वैक्सीन के फर्स्ट डोज और 15 हजार 74 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इसी तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र के 42 लाख 525 लोगों को पहला डोज और 83 हजार 363 लोगों को दूसरे चरण की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
International Railway crossing day: रेलवे क्रॉसिंग के नियम और सावधनियां की दी जा रही है जानकारी
सवा करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने का दावा
5 मई तक मध्यप्रदेश में 8 लाख 76 हजार 887 फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स पहली बार वैक्सीन लगवाई है. वहीं दूसरी वैक्सीन लगवाने वाले एफएसडब्ल्यू और एचसीडब्ल्यू की संख्या 6 लाख 13 हजार 252 तक पहुंच चुकी है. वहीं 18+ के सिविलियंस को 30 लाख 72, 465 वैक्सीन पहली बार लगाई गई है, तो दूसरी बार वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 13 हजार 300 तक पहुंच चुकी है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 67 लाख 24 हजार 545 लोगों को अब तक वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगा है. वही 12 लाख 12 हजार 208 लोगों ने दूसरी वैक्सीन का डोज लगवाया है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 करोड़ 25 लाख 12 हजार 657 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.