भोपाल। राजधानी में होने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों का इज्तिमा इस बार आयोजित होगा. इज्तिमा कमेटी ने मंगलवार को चार दिनी इज्तिमा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, अब यह आयोजन 18 से 21 नवंबर तक ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में होगा. अब तक इज्तिमा में 10 लाख से अधिक धर्मावलंबी शिरकत करते रहे हैं, लेकिन पहली बार विदेशी जमातों के आने की संभावना बहुत कम हैं. कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद यह पहला बड़ा आयोजन होगा और काफी समय बाद भोपाल में सामूहिक रूप से दुआ की नमाज पढ़ी जाएगी. Ijtima in Bhopal
वैसे 75वां वैसा 73वां इज्तिमा: इज्तिमा कमेटी के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि, "इस बार इज्तिमा के आयोजन में कमेटी ने किसी भी विदेशी जमातों को बुलावा नहीं भेजा है. वैसे यह का 75वां साल है, लेकिन दो साल से कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन नहीं हुआ, इसलिए यह 73वां धार्मिक आयोजन रहेगा."
देशभर के कई राज्यों से शामिल होने आएंगी जमातें: जमातों को धार्मिक शिक्षा देने कई बड़े उलेमा आएंगे, ऐसे में देश के सभी शहरों से जमातों के आने की संभावना है. दो साल में लोगों के इस सामूहिक दुआ के कार्यक्रम में शामिल होने को ले कर काफी उत्साह है, कोरोना महामारी से पहले इस आयोजन में काफी संख्या में विदेशों से भी काफी बड़ी संख्या में धर्मावलंबी इस आयोजन में शामिल होते थे.