ETV Bharat / city

"हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का आयोजन, कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति से गूंज उठा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश टूरिज्म और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वधान में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इसकी प्रस्तुति भोपाल समेत चार प्रमुख शहरों में हुई. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. (hriday drishyam music festival in mp)

hriday drishyam music festival in mp
हृदय दृश्यम संगीत समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 12:52 PM IST

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (Kushabhau Thackeray International Auditorium) में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का आयोजन हुआ. समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह प्रदेश को संगीत के रंगों से सरोबार करेगा. संगीत को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए बटेश्वर और मांडू में भी सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की जाएंगी.

भोपाल में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का हुआ आयोजन

राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
संगीत समारोह की शुरूआत प्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगाश (Aman Ali Bangash) के सरोद वादन में राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई. इसके बाद अलमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की संगीतमयी प्रस्तुति ने संगीतप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही भोपाल के एतिहासिक स्थानों भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्यू) पर भी प्रस्तुतियां आयोजित हुईं.

पॉप सिंगर शैफाली के संगीत ने किया थिरकने पर मजबूर
भारत भवन में कलाकार पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति दी गई. रवींद्र भवन में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने मन लागो मेरो यार फकीरी में..., जरा हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले, जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले..., मेरे सतगुरू ने पकड़ा हाथ भजन में लगे रे भाई..., दमा दम मस्त कलंदर...आदि सूफी गीतों एवं कबीर भजनों की सुरमयी प्रस्तुति दी. ड्राइव इन सिनेमा में पॉप सिंगर शैफाली द्वारा पॉप-रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई. शैफाली ने सुबह होने न दे..., ये काली काली आंखें...,रट्टा मार..., पार्टी ऑन माय माइंड..., बदतमीज़ दिल बदतमीज़ दिल...,जैसे कई रॉक-पॉप म्यूजिक से संगीत प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

शायरी से ज्यादा विवादित बयानों के लिए मशहूर मुनव्वर राणा को मध्यप्रदेश से मिली नसीहत और सलाह

आज जनजातीय संग्रहालय में विजय घाटे देंगे प्रस्तुति
रविवार 13 मार्च शाम 5:30 बजे जनजातीय संग्रहालय में विजय घाटे प्रस्तुति देंगे. भारत भवन में शाम 6:45 पर संतूर वादक राहुल शर्मा, रवींद्र भवन में रात 8 बजे पद्मश्री सोमा घोष एवं जोए अल्वारेस के साथ माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी. ड्राइव इन सिनेमा में रात 8.30 बजे लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) द्वारा एथनिक संगीत की प्रस्तुति और ध्रुवा बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही रविंद्र भवन परिसर में कारीगरों द्वारा सजावटी हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

(hriday drishyam music festival in mp) (Kushabhau Thackeray International Auditorium)

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (Kushabhau Thackeray International Auditorium) में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का आयोजन हुआ. समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह प्रदेश को संगीत के रंगों से सरोबार करेगा. संगीत को ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने के लिए बटेश्वर और मांडू में भी सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की जाएंगी.

भोपाल में "हृदय दृश्यम" संगीत समारोह का हुआ आयोजन

राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
संगीत समारोह की शुरूआत प्रसिद्ध कलाकार अमान अली बंगाश (Aman Ali Bangash) के सरोद वादन में राग "श्री" की प्रस्तुति से हुई. इसके बाद अलमुडेना (स्पेन) द्वारा स्पेनिश फोक म्यूजिक की संगीतमयी प्रस्तुति ने संगीतप्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही भोपाल के एतिहासिक स्थानों भारत भवन, रवींद्र भवन, जनजातीय संग्रहालय और ड्राइव-इन सिनेमा परिसर (होटल लेक व्यू) पर भी प्रस्तुतियां आयोजित हुईं.

पॉप सिंगर शैफाली के संगीत ने किया थिरकने पर मजबूर
भारत भवन में कलाकार पूर्वायन चटर्जी द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति दी गई. रवींद्र भवन में पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने मन लागो मेरो यार फकीरी में..., जरा हल्के गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले, जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको, मेरे राम गाड़ी वाले..., मेरे सतगुरू ने पकड़ा हाथ भजन में लगे रे भाई..., दमा दम मस्त कलंदर...आदि सूफी गीतों एवं कबीर भजनों की सुरमयी प्रस्तुति दी. ड्राइव इन सिनेमा में पॉप सिंगर शैफाली द्वारा पॉप-रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई. शैफाली ने सुबह होने न दे..., ये काली काली आंखें...,रट्टा मार..., पार्टी ऑन माय माइंड..., बदतमीज़ दिल बदतमीज़ दिल...,जैसे कई रॉक-पॉप म्यूजिक से संगीत प्रेमियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

शायरी से ज्यादा विवादित बयानों के लिए मशहूर मुनव्वर राणा को मध्यप्रदेश से मिली नसीहत और सलाह

आज जनजातीय संग्रहालय में विजय घाटे देंगे प्रस्तुति
रविवार 13 मार्च शाम 5:30 बजे जनजातीय संग्रहालय में विजय घाटे प्रस्तुति देंगे. भारत भवन में शाम 6:45 पर संतूर वादक राहुल शर्मा, रवींद्र भवन में रात 8 बजे पद्मश्री सोमा घोष एवं जोए अल्वारेस के साथ माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी जाएगी. ड्राइव इन सिनेमा में रात 8.30 बजे लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) द्वारा एथनिक संगीत की प्रस्तुति और ध्रुवा बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही रविंद्र भवन परिसर में कारीगरों द्वारा सजावटी हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

(hriday drishyam music festival in mp) (Kushabhau Thackeray International Auditorium)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.