भोपाल। प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले हनीट्रैप मामले की मुख्य आरोपी महिला को एसआईटी ने एक दिन की रिमांड के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया था. जहां आरोपी महिला के वकील ने महिला की तबीयत खराब होने का पक्ष कोर्ट में रखा है. वकील का कहना है कि महिला को जो बीमारी है. उसका इलाज सही तरीके से जेल में नहीं हो रहा है.
वकील का कहना है कि हनीट्रैप की मुख्य आरोपी महिला की तबियत जेल में लगातार बिगड़ती जा रही है. इसके बाद भी उसे ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया है. जबकि जेल में उसका किसी प्रकार से इलाज नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वकील का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अगर कोई भी केदी बीमार है तो उसे पूरा इलाज दिया जाए. लेकिन उनके के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. महिला के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि महिला को किसी निजी अस्पताल में चिकित्सा करवाने की इजाजत दी जाए.