ETV Bharat / city

Hindutva Vs Congress in MP : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना- चुनावी हिंदू हैं राहुल गांधी-कमलनाथ, किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं - rahul kamalnath electoral hindus

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को चुनावी हिंदू करार दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द की व्याख्या के लिए उन्होने जिस मंच का उपयोग किया है वह गलत है. कमलनाथ और कांग्रेस को चुनाव के वक्त ही हिंदुत्व याद आता है. गृहमंत्री ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या इस बात का सबूत है. (Hindutva Vs Congress in mp) (kamalnath Hindutva statement) (rahul gandhi hindutva controversy) (kamalnath ikshadhari hindu) (rahul kamalnath electoral hindus)

Narottam Mishra targeted congress
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 30, 2022, 1:56 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं'...वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि हमने कमलनाथ को कभी बेवकूफ नहीं माना और न ही हमारी सरकार ने. यह उनके और उनकी पार्टी के अंदर का मामला है. गृहमंत्री ने आगे कहा कि मैं इतना जरूर मानता हूं कि हिंदू शब्द की व्याख्या के लिए उन्होंने जिस मंच का उपयोग किया है वह गलत है. (Hindutva Vs Congress in mp) (kamalnath ikshadhari hindu) (rahul kamalnath electoral hindus)

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

कमलनाथ-राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ हो या राहुल गांधी, दोनों चुनावी हिंदू हैं, इच्छाधारी हिंदू हैं, यह सब इन को चुनाव के वक्त ही याद आता है. कभी जनेऊ डालते हैं तो कभी टीका लगाते हैं. कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं, जब भगवान राम और राम सेतु पर सवाल खड़ा हुआ था तब बिल्कुल चुप थे. जब राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाए गए थे तब भी कुछ नहीं बोले. जब सिखों का कत्लेआम हुआ था तब और यासीन मलिक की सजा पर भी मौन रहे. आज ज्ञानवापी का मामला आया तो भी चुप हैं, यह इच्छाधारी हिंदू हैं. (kamalnath big statement on Hinduism)

किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं: आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कमलनाथ ने नेट सर्वे करवाया है. इस पर गृहमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि सर्वे वाले ने भी आधी रिपोर्ट दी है, हकीकत में किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं है. बता दें कि महापौर पद के लिए कमलनाथ ने कहा था कि, जो काबिल उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. अगर कोई विधायक जीतने की स्थिति में होगा तो उसे टिकट देंगे. टिकट के लिए हमने सर्वे करवा लिया है, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट. विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा, जीतने वाला होगा तो टिकट दिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ रहा है. टीका लगाना, जनेऊ धारण करना और खुद को हिंदू बताना कमलनाथ और राहुल गांधी को चुनाव के समय ही याद‌ आता है. आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है, पर सरकार नहीं चला सकता. -नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

कांग्रेस नेता पत्नी-पुत्रों को भी देगी महापौर का टिकट, कमलनाथ ने कराया सर्वे, बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा पंजाब: गृहमंत्री ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख जताया. आम आदमी की सरकार को घेरते हुए कहा कि शुक्र है दिल्ली की पुलिस केजरीवाल के हवाले नहीं है. नहीं तो वह भी नहीं संभाल पाते. पंजाब में सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं और दो बड़ी घटनाएं हो गईं. कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है, पर सरकार चलाना अलग बात है. वहीं आगर मालवा में दलित को मंदिर जाने से रोकने की घटना पर उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, इस मामले की जांच करवाई जाएगी. (Narottam Mishra targeted Aam aadmi party)

एमपी में 318 कोरोना एक्टिव मरीज: वहीं प्रदेश में कोरोना केसों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 32 ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 318 हैं. पूरे प्रदेश में 7441 सैंपल लिए गए हैं.

(kamalnath Hindutva statement) (rahul gandhi hindutva controversy) (punjab sidhu moose wala death)

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं'...वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि हमने कमलनाथ को कभी बेवकूफ नहीं माना और न ही हमारी सरकार ने. यह उनके और उनकी पार्टी के अंदर का मामला है. गृहमंत्री ने आगे कहा कि मैं इतना जरूर मानता हूं कि हिंदू शब्द की व्याख्या के लिए उन्होंने जिस मंच का उपयोग किया है वह गलत है. (Hindutva Vs Congress in mp) (kamalnath ikshadhari hindu) (rahul kamalnath electoral hindus)

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

कमलनाथ-राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ हो या राहुल गांधी, दोनों चुनावी हिंदू हैं, इच्छाधारी हिंदू हैं, यह सब इन को चुनाव के वक्त ही याद आता है. कभी जनेऊ डालते हैं तो कभी टीका लगाते हैं. कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं, जब भगवान राम और राम सेतु पर सवाल खड़ा हुआ था तब बिल्कुल चुप थे. जब राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाए गए थे तब भी कुछ नहीं बोले. जब सिखों का कत्लेआम हुआ था तब और यासीन मलिक की सजा पर भी मौन रहे. आज ज्ञानवापी का मामला आया तो भी चुप हैं, यह इच्छाधारी हिंदू हैं. (kamalnath big statement on Hinduism)

किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं: आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कमलनाथ ने नेट सर्वे करवाया है. इस पर गृहमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि सर्वे वाले ने भी आधी रिपोर्ट दी है, हकीकत में किसी भी कांग्रेस विधायक की स्थिति ठीक नहीं है. बता दें कि महापौर पद के लिए कमलनाथ ने कहा था कि, जो काबिल उम्मीदवार होंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. अगर कोई विधायक जीतने की स्थिति में होगा तो उसे टिकट देंगे. टिकट के लिए हमने सर्वे करवा लिया है, हमारा एक ही क्राइटेरिया है विनिंग कैंडीडेट. विधायक हो, उसकी पत्नी या बेटा, जीतने वाला होगा तो टिकट दिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ रहा है. टीका लगाना, जनेऊ धारण करना और खुद को हिंदू बताना कमलनाथ और राहुल गांधी को चुनाव के समय ही याद‌ आता है. आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है, पर सरकार नहीं चला सकता. -नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

कांग्रेस नेता पत्नी-पुत्रों को भी देगी महापौर का टिकट, कमलनाथ ने कराया सर्वे, बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा पंजाब: गृहमंत्री ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख जताया. आम आदमी की सरकार को घेरते हुए कहा कि शुक्र है दिल्ली की पुलिस केजरीवाल के हवाले नहीं है. नहीं तो वह भी नहीं संभाल पाते. पंजाब में सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं और दो बड़ी घटनाएं हो गईं. कॉमेडियन कॉमेडी अच्छी कर सकता है, पर सरकार चलाना अलग बात है. वहीं आगर मालवा में दलित को मंदिर जाने से रोकने की घटना पर उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, इस मामले की जांच करवाई जाएगी. (Narottam Mishra targeted Aam aadmi party)

एमपी में 318 कोरोना एक्टिव मरीज: वहीं प्रदेश में कोरोना केसों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 32 ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 318 हैं. पूरे प्रदेश में 7441 सैंपल लिए गए हैं.

(kamalnath Hindutva statement) (rahul gandhi hindutva controversy) (punjab sidhu moose wala death)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.