भोपाल। मध्य प्रदेश में हिजाब पर विवाद खत्म होने का (Hijab controversy in MP) नाम नहीं ले रहा है. इस बीच भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि- " यह धार्मिक मामला है, मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन, कोर्ट ने प्राथमिक जांच में पाया है कि धार्मिक सिंबल (चिन्हों) को स्कूल कॉलेज की यूनिफॉर्म से जोड़ना ठीक नहीं है. तय यूनिफॉर्म में ही स्कूल जाना चाहिए". मंत्री गोयल दमोह के कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने के बाद राजधानी भोपाल पहुंचे थे.
जैसा कोर्ट कहेगा वैसी व्यवस्था कर देंगे
केंद्रीय मंत्री गोयल ने आगे कहा कि हिजाब के मुद्दे पर कोर्ट फैसला सुनाएगा उसके बाद हम वैसी व्यवस्था कर देंगे. इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है और विपक्ष इसे जबरदस्ती तूल दे रहा है. एमपी में भी हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है. प्रदेश में दतिया के पीजी स्कूलों में हिजाब बैन करने का फरमान आया था. इसके बाद विपक्ष समेत मुस्लिम संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक से MP पहुंचा हिज़ाब विवाद, गृहमंत्री के गृह जिले दतिया के पीजी कॉलेज में हिज़ाब पर लगा बैन
(Piyush Goyal statement on Hijab) (Piyush Goyal statement on Hijab)