भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिनों से लगातार जबरदस्त बारिश हो रही है. राजधानी का बड़ा तालाब, कलियासोत डैम और कोलार बांध लबालब भर गए हैं. भारी बारिश के बाद रविवार को कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए. उधर, कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव से मंडीदीप के पास भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे का एक हिस्सा बह गया. सड़क बहने के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पहली बारिश नहीं झेल पाया हाईवे क्योंकि इसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया है कि- " मंडीदीप में एनएच 12 कलियासोत नदी पर बने पुल का ढहना बीजेपी के भ्रष्टाचार तंत्र की कलाई खोलता है. भ्रष्टाचार के जरिए पुल का निर्माण किया गया. हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई ". कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि- "यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में बना कोई ब्रिज पहली बारिश भी नहीं झेल पाया हो. हाल ही में टीकमगढ़ में भी एक निर्माणाधीन पुल टूट गया इसी तरह पिछले साल विदिशा में बनाया गया बेतवा नदी पर पुल पहली ही बारिश में धराशाई हो गया था ". कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसी तरह का घटिया निर्माण पूरे प्रदेश में सड़कों और पुलों के हो रहे है. दरअसल, घटिया निर्माण के चलते कलियासोत का यह पुल पहले ही विवाद में रह चुका है. पुल का निर्माण सीडीएस कंपनी ने करवाया है और इसी साल से यह हाईवे शुरू हुआ है.
प्रदेश भर में आज से चलेगा अभियान: उधर, 1 माह की बारिश के बाद प्रदेश भर में कई सड़कें उधड़ गई हैं. राजधानी भोपाल की सड़कों के संधारण के लिए आज से लोक निर्माण विभाग ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग 7 दिनों तक यह अभियान चलाएगा. इसके लिए विभाग ने हर सड़क के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को इस को लेकर निर्देश दिए थे. विभाग के सचिव अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद सड़कों के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे. (Heavy Rain in MP)(Bhopal Jabalpur Highway collapsed )