ETV Bharat / city

Bhopal Flood: ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में पानी भरा, किमती वुडन फ्लोर खराब - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. वहीं इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नए बंगले में भी नाले का पानी घुस गया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. (Jyotiraditya Scindia government bungalow filled with water) (Dirty water entered bungalow of Union Minister Scindia)

rain water entered in Jyotiraditya Scindia bungalow
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बंगले में घुसा गंदा पानी
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:48 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार और सोमवार की बारिश में कई कॉलोनियों में जलभराव हुआ. सड़कों पर तालाब बन गया. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में नाले का पानी बह रहा है. कर्मचारी रात भर बंगले के कमरों से पानी निकालने में लगे रहे. बारिश के पानी से कीमती वुडन फ्लोर भी खराब हो गया है, निगम कमिश्नर, PWD के अधिकारियों ने भी बंगले का मुआयना किया. (Jyotiraditya Scindia government bungalow filled with water)

सिंधिया के घर के कमरों में घुसा पानी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का श्यामलाहिल्स में बी-5 सरकारी बंगला है. सोमवार रात को भारी बारिश के बाद बंगले में पीछे की तरफ से नाले का पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह सभी कमरों में घुस गया. बंगले पर कर्मचारी रात भर सभी कमरों से पानी निकालते रहे. पानी भरने से कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया. हाल ही में इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. बंगले के बाहर सिंधिया घराने का दरवाजा लगाया गया है. (rain water entered in Jyotiraditya Scindia bungalow)

अधिकारियों के मुआयने से खुली पोल: इस पूरे मामले को दबाने के लिए निर्देश थे, लेकिन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मौका मुआयना करने जाने पर मामला सामने आ गया. एक अधिकारी ने बताया कि बंगले के पीछे दूरदर्शन और अन्य घरों के पानी के लिए छोटा नाला बहता है. रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण नाले से पानी बंगले की तरफ आ गया. (Dirty water entered bungalow of Union Minister Scindia)

MP Weather Update: आफत की बारिश! उफनते नदी-नालों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, कई स्टेट हाईवे जलमग्न

इन बंगलों के मेंटेनेंस का खर्च 50 करोड़ सालाना: सिंधिया को 18 साल बाद राजधानी में सरकारी बंगला मिला है. एमपी के सीएम और पूर्व सीएम समेत बड़े राजनेता श्यामला हिल्स में रहते हैं. श्यामला हिल्स बड़ा तालाब के किनारे है. इसी वजह से इस बंगले में पानी आ गया. यह भोपाल का सबसे वीवीआईपी इलाका है. बी टाइप बंगले 105 हैं, जिनका किराया 6 हजार रुपए प्रतिमाह है. सी टाइप बंगले 61 हैं, जिनका किराया 4800 रुपए प्रतिमाह है. इन बंगलों के मेंटेनेंस पर हर राज्य सरकार हर साल करीब 50 करोड़ रुपए खर्च करती है.

कांग्रेस का ट्वीट: फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने लिखा, यह नजारा श्रीमंत को मिले सरकारी बंगले का है. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बंगले में घुसा. अब लगता है जल्दी श्रीमंत शिवराज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो को लेकर और एक ट्वीट किया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार और सोमवार की बारिश में कई कॉलोनियों में जलभराव हुआ. सड़कों पर तालाब बन गया. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में नाले का पानी बह रहा है. कर्मचारी रात भर बंगले के कमरों से पानी निकालने में लगे रहे. बारिश के पानी से कीमती वुडन फ्लोर भी खराब हो गया है, निगम कमिश्नर, PWD के अधिकारियों ने भी बंगले का मुआयना किया. (Jyotiraditya Scindia government bungalow filled with water)

सिंधिया के घर के कमरों में घुसा पानी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का श्यामलाहिल्स में बी-5 सरकारी बंगला है. सोमवार रात को भारी बारिश के बाद बंगले में पीछे की तरफ से नाले का पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह सभी कमरों में घुस गया. बंगले पर कर्मचारी रात भर सभी कमरों से पानी निकालते रहे. पानी भरने से कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया. हाल ही में इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. बंगले के बाहर सिंधिया घराने का दरवाजा लगाया गया है. (rain water entered in Jyotiraditya Scindia bungalow)

अधिकारियों के मुआयने से खुली पोल: इस पूरे मामले को दबाने के लिए निर्देश थे, लेकिन नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मौका मुआयना करने जाने पर मामला सामने आ गया. एक अधिकारी ने बताया कि बंगले के पीछे दूरदर्शन और अन्य घरों के पानी के लिए छोटा नाला बहता है. रविवार और सोमवार को भारी बारिश के कारण नाले से पानी बंगले की तरफ आ गया. (Dirty water entered bungalow of Union Minister Scindia)

MP Weather Update: आफत की बारिश! उफनते नदी-नालों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, कई स्टेट हाईवे जलमग्न

इन बंगलों के मेंटेनेंस का खर्च 50 करोड़ सालाना: सिंधिया को 18 साल बाद राजधानी में सरकारी बंगला मिला है. एमपी के सीएम और पूर्व सीएम समेत बड़े राजनेता श्यामला हिल्स में रहते हैं. श्यामला हिल्स बड़ा तालाब के किनारे है. इसी वजह से इस बंगले में पानी आ गया. यह भोपाल का सबसे वीवीआईपी इलाका है. बी टाइप बंगले 105 हैं, जिनका किराया 6 हजार रुपए प्रतिमाह है. सी टाइप बंगले 61 हैं, जिनका किराया 4800 रुपए प्रतिमाह है. इन बंगलों के मेंटेनेंस पर हर राज्य सरकार हर साल करीब 50 करोड़ रुपए खर्च करती है.

कांग्रेस का ट्वीट: फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने लिखा, यह नजारा श्रीमंत को मिले सरकारी बंगले का है. नाले का पानी ओवरफ्लो होकर बंगले में घुसा. अब लगता है जल्दी श्रीमंत शिवराज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो को लेकर और एक ट्वीट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.