भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का दौर अभी आगे भी जारी रहेगा. अगले 48 घंटों तक प्रदेश के 22 जिलों में जोरदारा बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़ विदिशा, सीहोर, गुना और अशोकनगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में हो रही भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. जबकि प्रदेश के लगभग सभी डैम लबालब हो चुके हैं. जिनसे समय-समय पर पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़ने से भी कई जगहों पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. नर्मदा नदी के साथ-साथ प्रदेश की लगभग सभी नदी नाले उफान पर हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों के रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलों अलर्ट पर रखा है. जहां प्रशासन से सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.