भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जब तक इस वायरस की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हमे इसे अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल करना पड़ेगा. अगर मरीज तीन दिन के अंदर ही अस्पताल पहुंच जाता है तो कोरोना के 95 फीसदी मरीज ठीक हो जाते है. मध्य प्रदेश में तेजी से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. हमें सिर्फ हमें सावधानियां बरतनी पड़ेगी. लेकिन कोरोना के मरीजों से अवांछित रूप से दूरियां बनाना समाज में नकारात्मकता को बढ़ावा दे रहा है, जो सामाजिक रूप से ठीक नहीं है.
भोपाल के जहांगीराबाद में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीजों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा का कि, लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने बजाए उन्हें उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन करना सबसे अच्छा है. ऐसे लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था सरकार कर रही है. सभी को दवाइयां उनके घर तक पहुंचाई जाएंगी और चिन्हिंत लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया जाएगा. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार के लिए गए फैसलों की होगी समीक्षा, मंत्री समूह का हुआ गठन
प्रदेश में तीन सदस्यीय मंत्रियों का समूह गठित कर कोरोना के चलते प्रदेश के राजस्व और अन्य मामलों की देखरेख की जाएगी. जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मीना सिंह और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हैं. यह कमेटी राजस्व में होने वाली संभावित कमी का आकलन कर रही है. जबकि राजस्व प्राप्ति से संबंधित निष्पादित हो चुके और बचे अनुबंधों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के निवारण की भी समीक्षा चल रही है. मंत्री समूह राजस्व आय को बढ़ाये जाने के लिये सभी उपाय पर विचार कर रहे हैं.