भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर भोपाल में बीजेपी ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया जब यहां तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान हाथ में तिरंगा पकड़े निकले और उनके साथ बड़ा जुलूस निकाला गया. यात्रा जहां से भी गुजरी सड़क पर खड़े लोगों ने उसका स्वागत किया.(Har Ghar Tiranga Abhiyan)
लोगों से सीएम की अपील: हजारों वाहनों के साथ डीजे संगीत का आनंद लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. करीबन 5 किलोमीटर निकाली गई यात्रा में सभी बीजेपी कार्यकर्ता वाहनों में सवार होकर झंडा लहराते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा यात्रा निकली गई. हाथों में तिरंगा, भारत माता की जयघोष के साथ युवा देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने जनता से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की.(Bhopal CM Shivraj hoisted tricolor)
ट्रैफिक से लोग परेशान: बीजेपी की तिरंगा यात्रा के दौरान आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग तिरंगा रैली यात्रा के चलते जाम में फंसे रहे. तिरंगा रैली में शामिल होने स्कूल के बच्चों को भी बुलाया गया था. इसके अलावा कॉलेज के छात्रों को भी शामिल किया गया. रैली के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, "तिरंगा यात्रा में बेटे, बेटियों और नागरिकों का उत्साह देखकर मन प्रसन्न हो गया. सरोवर तिरंगा की रौनक और भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से आकाश गुंजायमान हो गया. आज हम सब संकल्प लें और दूसरों को भी संकल्प दिलाएं कि अपने घर, गली और मोहल्ले में तिरंगा फहराने और देश भक्ति के रंग में रंग जाएं."(BJP Tiranga Rally in Bhopal) (Har Ghar Tiranga Campaign)