हैदराबाद। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को हत्या के एक मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है. सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने सोमवार को राम रहीम व अन्य 4 लोगों को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह (Ranjeet Singh Murder Case) की हत्या के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया था.रंजीत सिंह की साल 2002 में हत्या कर दी गई थी.
जुलाई 2002 में हुई थी रंजीत सिंह की हत्या
पूर्व डेरा प्रमुख रंजीत सिंह की 10 जुलाई साल 2002 में हत्या कर दी गई थी. सीबीआई ने मामले की जांच की और केस भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में चला. घटना के 19 साल 8 अक्टूबर को इस मामले में राम रहीम समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया गया था. जिसपर सोमवार को दोषियों को सजा सुनाई गई. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली है और वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.
गुरमीत राम रहीम का विवादों से रहा है पुराना नाता
-15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे राम रहीम 1990 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने.
- डेरा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी जिसके आज पूरे देश में 50 से अधिक आश्रम और लाखों अनुयायी हैं.
-डेरा का सामाजिक काम, रक्तदान शिविर , ग़रीबों के लिए मदद और गरीब बेटियों की शादी जैसे काम करता है, सिरसा स्थित आश्रम में डेरा का अस्पताल भी है जहां लोगों का सस्ता इलाज़ किया जाता है, लेकिन इसके प्रमुख गुरमीत राम रहीम फ़िल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं.
विवादों में कई बार घिरे राम रहीम
- राम रहीम से जुड़ा पहला चर्चित विवाद 1998 में सामने आया जब बेगू गांव में एक बच्चा डेरा की जीप के नीचे आ गया. जिस अखबार ने इस खबर को छापा डेरा के लोगों ने अख़बार के ऑफ़िस में जाकर हंगामा किया.
- 2002 में एक साध्वी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख़्य न्यायाधीश को एक चिट्ठी लिख कर गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई.
- 2002 में राम रहीम पर एक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने जो डेरा कवर करते थे ने डेरा के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या का आरोप लगाया. सिरसा के सांध्य दैनिक 'पूरा सच' के संपादक रामचंद्र छत्रपति की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
-2007 में डेरा सलावतपुरा में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सिख गुरू गुरुगोबिंद सिंह की जैसी वेशभूषा में फ़ोटो खिंचवाए और अनुयायियों को अमृत छकाया. जिसका सिख संगठनों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया और जगह जगह डेरा प्रमुख के पुतले फूंके गए. इसी दौरान एक सिख युवक कोमल सिंह की मौत हो गई.
- इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने डेरा प्रमुख के जाने पर पाबंदी लगा दी.
-2007 सिरसा के एक गांव में पाबंदी के बावजूद डेरा सच्चा सौदा ने नामचर्चा का कार्यक्रम रखा जिसमें डेरा प्रमुख शामिल होने के लिए पहुंचे. विरोध में सिखों ने काले झंडे दिखाए. इस बात को लेकर डेरा समर्थकों और सिखों के बीच टकराव हो गया और जमकर पथराव हुआ. डेरा प्रमुख को नामचर्चा बीच में ही छोड़कर भागना पड़ा.
- 2007 में ही सीबीआई ने डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को अदालत में पेश होने के आदेश जारी किए. डेरा ने सीबीआई के विशेष जज को भी धमकी भरा पत्र भेजा जिसके चलते जज को भी सुरक्षा मांगनी पड़ी.
- 2010 में डेरा के ही पूर्व साधु राम कुमार बिश्नोई ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर डेरा के पूर्व मैनेजर फ़कीर चंद की गुमशुदगी की सीबीआई जांच की मांग की. बिश्नोई का आरोप था कि डेरा प्रमुख के आदेश पर फ़कीरचंद की हत्या कर दी गई. इस मामले में भी सीबीआई जांच के आदेश हुए.
- 2012 में फ़तेहाबाद ज़िले के कस्बा टोहाना के रहने वाले डेरा के पूर्व अनुयायी रहे हंसराज चौहान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर डेरा के 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया था. याचिका में अदालत के सामने 166 साधुओं का नाम और पूरा डिटेल दिया गया. हालांकि यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है.