ETV Bharat / city

पेंशनर्स को खुशखबरी! जीवन प्रमाण पत्र के लिए मिलेगी डोर स्टेप सर्विस, पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा सर्टिफिकेट, आदेश जारी - पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा जीवन प्रमाण पत्र

पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है.

doorstep service for pensioners
घर बैठे डिजिटली दे सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:16 PM IST

भोपाल। पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है. प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक पोस्टमैन बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर उनके घर पहुंचेगा और घर पर ही उनका अलाइव सर्टिफिकेट का सत्यापन कर उसे अपडेट किया जाएगा. आदेश सभी विभागों को जारी कर दिया गया है.

doorstep service for pensioners
घर बैठे डिजिटली दे सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
इस तरह ले सकेंगे पोस्टमैन की मददजीवन प्रमाण पत्र के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा और इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद पोस्टमैन के घर आने पर पेंशनर्स या परिवार को पेंशनर्स को पेंशन की आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, विभाग संस्था की जानकारी, बैंक का विवरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी. पोस्टमैन बायोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनर्स का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करेगा और जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल पर उसे अपलोड कर देगा.

बीमार और अति वरिष्ठ पेंशनर्स को मिलेगी यह सुविधा
पेंशन धारक कर्मचारियों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है. इसके लिए उन्हें बैंक या निर्धारित केंद्र पर स्वयं पहुंचना होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में उन पेंशनर्स को समस्या होती है जो या तो अति वृद्ध हो चुके हैं या फिर जो बीमार हैं. इसे देखते हुए अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिए डोर स्टेप सर्विस का विकल्प शुरू किया गया है. जिसमें पोस्टमैन घर आकर पेंशनर का सत्यापन कर जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर देंगे.

भोपाल। पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है. प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक पोस्टमैन बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर उनके घर पहुंचेगा और घर पर ही उनका अलाइव सर्टिफिकेट का सत्यापन कर उसे अपडेट किया जाएगा. आदेश सभी विभागों को जारी कर दिया गया है.

doorstep service for pensioners
घर बैठे डिजिटली दे सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
इस तरह ले सकेंगे पोस्टमैन की मददजीवन प्रमाण पत्र के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा और इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद पोस्टमैन के घर आने पर पेंशनर्स या परिवार को पेंशनर्स को पेंशन की आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, विभाग संस्था की जानकारी, बैंक का विवरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी. पोस्टमैन बायोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनर्स का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करेगा और जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल पर उसे अपलोड कर देगा.

बीमार और अति वरिष्ठ पेंशनर्स को मिलेगी यह सुविधा
पेंशन धारक कर्मचारियों को अपनी पेंशन को जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है. इसके लिए उन्हें बैंक या निर्धारित केंद्र पर स्वयं पहुंचना होता है, लेकिन ऐसी स्थिति में उन पेंशनर्स को समस्या होती है जो या तो अति वृद्ध हो चुके हैं या फिर जो बीमार हैं. इसे देखते हुए अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिए डोर स्टेप सर्विस का विकल्प शुरू किया गया है. जिसमें पोस्टमैन घर आकर पेंशनर का सत्यापन कर जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.