ETV Bharat / city

'समिधा' की सुरक्षा हटाने पर बोले गोपाल भार्गव, 'संघ के कार्यकर्ता को खरोंच भी आई तो ईंट से ईंट बजा देंगे' - भोपाल कार्यालय

संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाए जाने पर गोपाल भार्गव ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर संघ के एक भी स्वयंसेवक को खरोंच आई, तो ईंट से ईंट बजा दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

गोपालभार्गव नेता प्रतिपक्ष (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:42 PM IST

भोपाल। संघ कार्यालय 'समिधा' से बीती रात मध्यप्रदेश सरकार ने सुरक्षा हटा ली. सालों से संघ कार्यालय के बाहर तंबू लगाकर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहते थे. लेकिन सोमवार रात यहां से सुरक्षा हटा ली गई है. अब इस मामले में सियासत गरमाती दिखाई दे रही है. गोपाल भार्गव ने ऑफिस की सुरक्षा पहले के जैसी करने की मांग की है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी भी सिमी का जाल पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश के मालवा और मध्य भारत में अभी भी सिमी की गतिविधियां सामने आ रही हैं. ऐसे में सिमी या कोई भी आतंकी संगठन किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है. गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना घटित होती है, तो मैं मानता हूं कि इसमें कांग्रेस की साजिश भी हो सकती है.

भोपाल स्थित आरएसएस कार्यालय 'समिधा'

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि संघ कार्यालय की सुरक्षा जस की तस वापस की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय जनता पार्टी संघ की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर तक जा सकती है.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाए जाने पर राज्य सरकार को ट्वीट के जरिए चेतावनी भी दी है कि अगर संघ के कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच आई, तो ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस को टैग भी किया है.

bhopal, goapal bhargav, samidha
गोपाल भार्गव का ट्वीट

इन सबके बीच संघ के कट्टर विरोधी माने जाने वाले भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा पर अपनी ही सरकार को घेरा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है-
'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है. मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दें'.

भोपाल। संघ कार्यालय 'समिधा' से बीती रात मध्यप्रदेश सरकार ने सुरक्षा हटा ली. सालों से संघ कार्यालय के बाहर तंबू लगाकर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहते थे. लेकिन सोमवार रात यहां से सुरक्षा हटा ली गई है. अब इस मामले में सियासत गरमाती दिखाई दे रही है. गोपाल भार्गव ने ऑफिस की सुरक्षा पहले के जैसी करने की मांग की है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी भी सिमी का जाल पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश के मालवा और मध्य भारत में अभी भी सिमी की गतिविधियां सामने आ रही हैं. ऐसे में सिमी या कोई भी आतंकी संगठन किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है. गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना घटित होती है, तो मैं मानता हूं कि इसमें कांग्रेस की साजिश भी हो सकती है.

भोपाल स्थित आरएसएस कार्यालय 'समिधा'

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि संघ कार्यालय की सुरक्षा जस की तस वापस की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय जनता पार्टी संघ की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर तक जा सकती है.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष, मध्यप्रदेश.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाए जाने पर राज्य सरकार को ट्वीट के जरिए चेतावनी भी दी है कि अगर संघ के कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच आई, तो ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस को टैग भी किया है.

bhopal, goapal bhargav, samidha
गोपाल भार्गव का ट्वीट

इन सबके बीच संघ के कट्टर विरोधी माने जाने वाले भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा पर अपनी ही सरकार को घेरा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है-
'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है. मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दें'.

Intro:भोपाल के संघ कार्यालय समिधा से कल रात मध्य प्रदेश सरकार ने सुरक्षा हटा ली.... सालों से संघ कार्यालय के बाहर तंबू लगाकर saf के जवान सुरक्षा में तैनात रहते थे लेकिन कल यहां से पूरी तरीके से सारी सुरक्षा हटा ली गई जिस पर सियासत गर्माती हुई दिखाई दे रही है.... बीजेपी शासन काल में संघ कार्यालय को सुरक्षा दी गई थी... जहाँ 24 घंटे सुरक्षा में जवान तैनात रहते थे जो संघ कार्यालय की सुरक्षा करते थे....


Body:इस मुद्दे पर बीजेपी के तमाम नेताओं के बयान और ट्वीट सामने आ रहे हैं... सरकार के इस फैसले पर बीजेपी के नेता चौतरफा हमला कर रहे हैं और फैसले को गलत बता रहे हैं..हालांकि इन सबके बीच संघ के कट्टर विरोधी माने जाने वाले भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा पर अपनी ही सरकार को घेरा हैं... दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह
'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दे'



Conclusion:जिस तरह से पूरे मामले पर बीजेपी ने सरकार को घेरा और कांग्रेस पर हमला किया है उसे आने वाला लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा सियासी मुद्दा बनता दिखाई देगा ये तय है...

wt संघ कार्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.