भोपाल। संघ कार्यालय 'समिधा' से बीती रात मध्यप्रदेश सरकार ने सुरक्षा हटा ली. सालों से संघ कार्यालय के बाहर तंबू लगाकर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहते थे. लेकिन सोमवार रात यहां से सुरक्षा हटा ली गई है. अब इस मामले में सियासत गरमाती दिखाई दे रही है. गोपाल भार्गव ने ऑफिस की सुरक्षा पहले के जैसी करने की मांग की है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी भी सिमी का जाल पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश के मालवा और मध्य भारत में अभी भी सिमी की गतिविधियां सामने आ रही हैं. ऐसे में सिमी या कोई भी आतंकी संगठन किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है. गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि अगर इस तरह की कोई भी घटना घटित होती है, तो मैं मानता हूं कि इसमें कांग्रेस की साजिश भी हो सकती है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि संघ कार्यालय की सुरक्षा जस की तस वापस की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय जनता पार्टी संघ की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर तक जा सकती है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा हटाए जाने पर राज्य सरकार को ट्वीट के जरिए चेतावनी भी दी है कि अगर संघ के कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच आई, तो ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस को टैग भी किया है.
इन सबके बीच संघ के कट्टर विरोधी माने जाने वाले भोपाल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ कार्यालय से हटाई गई सुरक्षा पर अपनी ही सरकार को घेरा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है-
'भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है. मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुनः पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दें'.