भोपाल। कमलनाथ सरकार के 6 माह की पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश सरकार तुलना बंटाधार रिटर्न सरकार से की है. उन्होंने कहा कि आज सरकार 6 माह की झूठी उपलब्धियों पर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि तबादला उद्योग के सफल क्रियान्वयन, मनमाने आदेश जारी कर यू-टर्न लेने, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ढोर चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग, झूठी कर्ज माफी में किसानों की खुदकुशी की उपलब्धि कमलनाथ सरकार ने हासिल की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ को सरकार के 6 माह का उत्सव मनाने के बजाय चिंतन की जरूरत है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
⦁ 165 दिनों में 450 से ज्यादा आईपीएस,छोटे-मोटे अधिकारी के लगभग 15 हजार ट्रांसफर
⦁ प्रदेश की जनता को अंधेरे में रखने की उपलब्धि
⦁ भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलने की उपलब्धि
⦁ हत्या, लूट,अपहरण का बढ़ता ग्राफ, नाबालिगों के साथ प्रदेश में लगातार हो रहे अत्याचार की उपलब्धि
⦁ विंध्य और चंबल की धरती पर फिर से अपहरण और डकैत गिरोह के सक्रिय होने की उपलब्धि
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी सरकार के 6 माह का उत्सव मनाने के बजाय चिंतन करने की जरूरत है, कि आखिर उनकी सरकार की तुलना बंटाढार सरकार से क्यों की जा रही है.