भोपाल। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (gold & silver) सोने-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है, लेकिन घरेलू बाजार में येलो मेटल ने बढ़त हासिल की. आज गोल्ड फ्यूचर यानी सोने की वायदा कीमतों में भी अच्छी उछाल दर्ज हुई है. कारोबार शुरू होने के बाद अगस्त फ्यूचर में 185 रुपये यानी 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. गोल्ड फ्यूचर प्रति 10 ग्राम 48,279 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
सोना-चांदी की कीमतों में तेजी
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी लगभग 8,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक मिल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पर जा चुका था. चांदी में तेजी देखी गई. सितंबर सिल्वर में 219 रुपये यानी 0.3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और मेटल 67,465 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. चांदी पिछले सत्र में 67,246 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
24 कैरेट गोल्ड की कीमत
1 ग्राम गोल्ड 4,803
8 ग्राम गोल्ड 38,424
10 ग्राम गोल्ड 48,030
100 ग्राम गोल्ड 4,80,300
22 कैरेट गोल्ड की कीमत
10 ग्राम सोना 47,030
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,440 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,030 और 24 कैरेट सोना 48,030 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,610 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,310 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,660 और 24 कैरेट 49,810 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
सोने-चांदी के चढ़ते तेवर के बीच भी नहीं गिरी मांग
चांदी की कीमत
बात अगर चांदी की करें तो, चांदी की कीमत 67,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. वहीं चेन्नई में चांदी की कीमत 72,300 रुपए प्रति किलो मिल रही है.