भोपाल। इन्द्रपुरी की लेबर कॉलोनी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
शनिवार की शाम पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी में रहने वाली 19 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब पिता घर पहुंचे, तो गेट बंद था. घर का गेट तोड़कर अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पिता और मोहल्लेवालों ने पुलिस को खबर दी.
युवती के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लिहाजा पुलिस वजह का पता लगाने में जुटी है. लोगों ने बताया कि 2 साल पहले युवती की मां का निधन हो गया था, जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी. युवती ने करीब 3 महीने पहले अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी.