भोपाल। प्रदेश के गौ सेवक नियमितिकरण की मांग को लेकर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के बंगले पहुंचे. गौ-सेवकों ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें नियमित किए जाने की मांग की है. सभी ने प्रदेशभर के गौ-सेवकों की सूची भी मंत्री को सौंपी. मंत्री ने भी गौ-सेवकों को नियमित करने का आश्वासन दिया.
गौ-सेवक कई सालों से पशुपालन विभाग में बिना मानदेय के काम कर रहे हैं. गौ-सेवकों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही गौ-सेवकों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन अब तक गौ-सेवकों को नियमित नहीं किया गया है. और न ही उन्हें वेतन दिया जा रहा है. बता दें कि प्रदेशभर में आठ हजार के करीब गौ-सेवक हैं. गौ सेवक संघ ने पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव को 33 जिलों के गौ-सेवकों की सूची भी सौंपी और जल्द ही नियमित करने की मांग की है.