भोपाल। बुधवार से गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है, इसके पहले बाजारों में गणेश प्रतिमाएं सज गई हैं. छोटी से लेकर बड़ी प्रतिमाएं मौजूद हैं, इसमें लोगों की डिमांड इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की है. मिट्टी से बने गणेश सभी को भा रहे हैं, इनकी कीमत पिछले साल की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है. लोग कह रहे हैं कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए वह मिट्टी के गणेश का ही उपयोग करेंगे. (Ganesha Utsava 2022) (Bhopal Ganesh Pratima) (Bhopal Ganesh Chaturthi)
मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की बढ़ी डिमांड: भोपाल के रहने वाले अजय खंडेलवाल न्यू मार्केट क्षेत्र में गणेश प्रतिमा खरीदने आए थे. अजय बताते हैं कि मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है. जिस तरह से पर्यावरण खराब हो रहा है उसके लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह वह मिट्टी की प्रतिमा खरीद रहे हैं. इनका कहना है कि, ये भी बाजार में गणेश प्रतिमा लेने आए हैं, लेकिन इन्हें भी मिट्टी की गणेश प्रतिमा भा रही हैं. इनके अनुसार मिट्टी की गणेश प्रतिमा को घर में रखना शुभ माना जाता है.(Bhopal Ganesh Utsav Special).
गणेश प्रतिमा से बाजार गुलजार: बाजार में हर तरह की गणेश प्रतिमाएं मौजूद हैं. जिसमें चूहे के साथ ही सिंहासन और गरुण पर गणेश जी बैठे नजर आ रहे हैं. गणेश प्रतिमाएं बेचने वाले सर्वेश प्रजापति बताते हैं कि, इस बार बाजार में जो गणेश प्रतिमा आई हैं. उसमें सबसे ज्यादा डिमांड मिट्टी के गणेश की है. इनकी कीमत 200 से लेकर 5000 तक है. अधिकतर लोग हाथ छोटे गणेश की प्रतिमा खरीद रहे हैं. इधर पंडित विष्णु राजोरिया कहते हैं कि, शास्त्रों के अनुसार मिट्टी से बनी मूर्ति का पूजन किया जाना चाहिए. इसके अलावा धातु से बनी मूर्ति का पूजन होता है. क्योंकि गणेश प्रतिमा को 10 दिन के बाद विसर्जित किया जाता है. इसलिए मिट्टी से बनी हुई प्रतिमा ही घर में लेकर आना चाहिए. इसे शुभ माना जाता है.(Ganesha Utsava 2022) (Bhopal Ganesh Pratima) (Bhopal Ganesh Chaturthi)