भोपाल। गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर भी गणपति बप्पा विराजमान हैं, सीएम की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों ने घर पर गणपति बप्पा को विराजित कराया है. हालांकि, व्यवस्ताओं के चलते सीएम शिवराज इस वर्ष खुद प्रतिमा लेने नहीं पहुंचे.
-
ऊं गं गणपतये नम:!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुद्धि-समृद्धि के देवता भगवान श्री गणेश निवास पर पधारे।
विघ्नहर्ता के चरणों में बारंबार प्रणाम और यही प्रार्थना कि सबका मंगल और कल्याण हो।
सबके दु:ख दूर हों, ऋद्धि-समृद्धि आयें, चारों ओर खुशहाली हो, यही कामना! pic.twitter.com/z1DazvIIZQ
">ऊं गं गणपतये नम:!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुद्धि-समृद्धि के देवता भगवान श्री गणेश निवास पर पधारे।
विघ्नहर्ता के चरणों में बारंबार प्रणाम और यही प्रार्थना कि सबका मंगल और कल्याण हो।
सबके दु:ख दूर हों, ऋद्धि-समृद्धि आयें, चारों ओर खुशहाली हो, यही कामना! pic.twitter.com/z1DazvIIZQऊं गं गणपतये नम:!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुद्धि-समृद्धि के देवता भगवान श्री गणेश निवास पर पधारे।
विघ्नहर्ता के चरणों में बारंबार प्रणाम और यही प्रार्थना कि सबका मंगल और कल्याण हो।
सबके दु:ख दूर हों, ऋद्धि-समृद्धि आयें, चारों ओर खुशहाली हो, यही कामना! pic.twitter.com/z1DazvIIZQ
मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय व कुणाल माता मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदी, जहां से साज-सज्जा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर सीएम हाउस के लिए रवाना हुए. अब अगले 10 दिनों तक सीएम हाउस में भगवान गणेश की पूजा होगी.
गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे कार्तिकेय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री और पूरे परिवार की ओर से प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. कार्तिकेय ने कहा कि ग्वालियर दौरे के चलते मुख्यमंत्री आज गणेश प्रतिमा लेने नहीं पहुंच पाये हैं, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी सीएम हाउस में गणपति जी विराजमान होंगे और पूरे विधि-विधान से अगले 10 दिनों तक पूजा-पाठ किया जाएगा, हर साल मुख्यमंत्री निवास पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल खुद ही गणेश प्रतिमा लेने माता मंदिर जाते थे, पर इस बार नहीं जा सके.