छतरपुर। कांग्रेस की पूर्व विधायक गायत्री देवी परमार का निधन होने से छतरपुर में शोक की लहर फैल गई. ममीजी के नाम से लोकप्रिय, उनके तीन बेटे हैं. उनके चौथे बेटे आलोक प्रताप सिंह, जिनका निधन हो गया है. एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे और भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के अधिकारों के लिए लड़े थे. परमार ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और बाद में 1957-65 तक मध्य प्रदेश विधानसभा में बिजावर सीट का प्रतिनिधित्व किया. सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को छतरपुर में किया जाएगा.
अपनों के निशाने पर सोनिया गांधी, पहली विधायक गायत्री देवी परमार ने उठाये सवाल
सोनिया गांधी पर बोला था हमला : बता दें कि तीन साल पहले कांग्रेस की पहली विधायक रहीं गायत्री देवी परमार ने सोनिया गांधी पर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह समय दूर नहीं जब कांग्रेस का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. कांग्रेस व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि अब कांग्रेस सोनिया गांधी में सिमट कर रह गई है. कांग्रेस में चापलूसों की संख्या बढ़ गई हैं. यही वजह है कि लोग लगातार चापलूसी के चलते सोनिया गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बना रहे हैं. Freedom fighter Gayatri Devi Parmar, Gayatri passes away, former Congress MLA Gayatri Parmar