ETV Bharat / city

पोस्टर मामले में जयवर्धन सिंह ने पुलिस में की शिकायत, कहा-मेरी छवि खराब करने की कोशिश - ex cm digvijay singh

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने उनके जन्मदिन पर लगाए गए पोस्टर के मामले में पुलिस से शिकायत की है. पोस्टर में जयवर्धन सिंह को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. जिसके खिलाफ उन्होंने शिकायत की है.

भोपाल न्यूज
bhopal news
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:30 AM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने अपने जन्मदिन पर राजधानी के एमपी नगर क्षेत्र में लगाए गए एक पोस्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. इस पोस्टर में उन्हें प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्टर हटा लिया गया था. लेकिन पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर विवाद गर्मा गया. क्योंकि इस पोस्टर में जयवर्धन सिंह को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. कांग्रेस ने पोस्टर को बीजेपी की साजिश बताया था.

अब यह मामला और ज्यादा उलझता जा रहा है क्योंकि पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है. उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल को शिकायत करते हुए कहा है कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि भोपाल के कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों ने मेरे नाम का उल्लेख कर एक फ्लेक्स लगाया और मेरी राजनीतिक निष्ठा धूमिल करने का कुटिल प्रयास किया है. इस फ्लेक्स में मुझे जन्मदिन के बहाने भावी मुख्यमंत्री बताया है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि यह एक आपराधिक षड्यंत्र है जो मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है. रोशनपुरा चौराहे के पास एक बिल्डिंग की छत पर और एमपी नगर में लगे होर्डिंग के मामले की जांच की जाए होर्डिंग का फोटो शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा जा रहा है मेरी जानकारी के अनुसार ऐसे हार्डिंग शहर में अन्य स्थानों पर भी लगाए गए हैं

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले में यह भी जांच की जाएगी इन हार्डिंग को लगाने के लिए क्या नगर निगम से स्वीकृति ली गई थी या नहीं. राजनीतिक विद्वेष फैलाने के लिए मेरे राजनीतिक विरोधियों के द्वारा किए गए गैरकानूनी काम की गहन रूप से जांच कराई जाए. इन चौराहों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा जाए तो ऐसे आपराधिक तत्व पकड़ में आ जाएंगे. उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए निवेदन किया है साथ ही उन्होंने निवेदन किया है कि पकड़े जाने के बाद संबंधित आरोपी से पूछताछ की जाए ताकि इस पूरी साजिश को रचने वाले व्यक्ति का नाम सामने आ सके.

भोपाल। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने अपने जन्मदिन पर राजधानी के एमपी नगर क्षेत्र में लगाए गए एक पोस्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. इस पोस्टर में उन्हें प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्टर हटा लिया गया था. लेकिन पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर विवाद गर्मा गया. क्योंकि इस पोस्टर में जयवर्धन सिंह को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. कांग्रेस ने पोस्टर को बीजेपी की साजिश बताया था.

अब यह मामला और ज्यादा उलझता जा रहा है क्योंकि पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है. उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल को शिकायत करते हुए कहा है कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि भोपाल के कुछ स्थानों पर शरारती तत्वों ने मेरे नाम का उल्लेख कर एक फ्लेक्स लगाया और मेरी राजनीतिक निष्ठा धूमिल करने का कुटिल प्रयास किया है. इस फ्लेक्स में मुझे जन्मदिन के बहाने भावी मुख्यमंत्री बताया है. पूर्व मंत्री ने कहा है कि यह एक आपराधिक षड्यंत्र है जो मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है. रोशनपुरा चौराहे के पास एक बिल्डिंग की छत पर और एमपी नगर में लगे होर्डिंग के मामले की जांच की जाए होर्डिंग का फोटो शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा जा रहा है मेरी जानकारी के अनुसार ऐसे हार्डिंग शहर में अन्य स्थानों पर भी लगाए गए हैं

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले में यह भी जांच की जाएगी इन हार्डिंग को लगाने के लिए क्या नगर निगम से स्वीकृति ली गई थी या नहीं. राजनीतिक विद्वेष फैलाने के लिए मेरे राजनीतिक विरोधियों के द्वारा किए गए गैरकानूनी काम की गहन रूप से जांच कराई जाए. इन चौराहों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा जाए तो ऐसे आपराधिक तत्व पकड़ में आ जाएंगे. उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए निवेदन किया है साथ ही उन्होंने निवेदन किया है कि पकड़े जाने के बाद संबंधित आरोपी से पूछताछ की जाए ताकि इस पूरी साजिश को रचने वाले व्यक्ति का नाम सामने आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.