भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल के बड़े तालाब में पहली बार सात देशों के वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, नवम्बर महीने में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में बिम्सटेक (BIMSTEC) यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा, इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की उच्च-स्तरीय बैठक हुई.
BIMSTEC वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 7 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
खेल मंत्री सिंधिया ने बताया कि BIMSTEC वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देश नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के खिलाड़ी भाग लेंगे, इसमें याटिंग, कयाकिंग-केनोइंग तथा रोइंग की प्रतियोगिताएं होंगी, उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स में भोपाल की अपनी एक अलग पहचान है और यहां पर कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहले भी आयोजित की जाती रही हैं, वर्ष 2003 में एशियन कयाकिंग-केनोइंग, ओपन अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, जिसमें 13 देशों ने भागदारी की थी. सिंधिया ने बताया कि पूर्व में यह आयोजन मार्च-2020 को निर्धारित था, कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया था.
वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 142 खिलाड़ी लेंगे भाग
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण गुलशन बामरा ने जानकारी दी कि BIMSTEC यूथ वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सात देशों के लगभग 142 खिलाड़ी शिरकत करेंगे, इसके अतिरिक्त लगभग 42 सपोर्टिंग स्टॉफ भी शामिल होंगे, प्रत्येक देश से याटिंग में 4 पुरुष और 4 महिला और कयाकिंग-केनोइंग के साथ रोइंग में 3-3 पुरुष और महिला प्रतिभागी होंगे.
खेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक में विदेशी खिलाड़ियों के आवास और भोजन व्यवस्था, खिलाड़ियों, तकनीकी ऑफिसर, रेफरी, जज, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ के भत्ते और मानदेय, सुरक्षा के विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, इस अवसर पर अवर सचिव (BIMSTEC) विदेश मंत्रालय, राकेश तिवारी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मनीष सिंह, संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन जैन, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, उप महानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद थे.
राज्य स्तरीय कैनो मैराथन का दूसरा दिन, मध्यप्रदेश अकादमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा कायम
बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एण्ड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (BIMSTEC) की स्थापना साल 1997 में की गई थी, जिसमें भारत, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, थाइलैण्ड, म्यांमार और बांग्लादेश शामिल है, बता दें कि चौथे BIMSTEC समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिनिधियों को भारत में वाटर स्पोर्ट्स मीट के लिये आमंत्रित किया था.