भोपाल। एमपी में फिल्म थैंक गॉड का विरोध शरू हो गया है. हिंदू संगठन और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने इसका विरोध किया है. फिल्म में दर्शाए गए सीन को बैन करने की मांग है. उनका कहना है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का भद्दा सीन दर्शाया गया है. संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, फिल्म से दृश्य नहीं हटाए जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को लेकर आंदोलन और बायकॉट किया जाएगा. (ban film thanks god)
संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन: फिल्मों में देवी-देवताओं के अपमान को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठा रहे हैं. ऐसे में अब ताजा मामला अजय देवगन की नई फिल्म थैंक गॉड को लेकर सामने आया है. इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन और कायस्थ समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. भोपाल मैं सेकेण्ड स्टॉप के पास किये गए इस प्रदर्शन में कायस्थ समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. (lord chitragupta scene in thank god movie)
फिल्म बैन करने की मांग: अक्टूबर में रिलीज हो रही फिल्म को बैन करने की मांग उठाई जा रही है. विरोध करने वाले संगठनों का कहना है कि, जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. उसमें कायस्थ समाज के आराध्य देव चित्रगुप्त जी का अपमान किया जा रहा है, ऐसे में समस्त समाज इस फिल्म का विरोध कर रहा है. उनकी मांग है कि, अक्टूबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म पर बैन लगाया जाए. संगठन से जुड़े नीलू श्रीवास्तव का कहना है कि, इस फिल्म में आराध्य देव चित्रगुप्त जी का अपमान अजय देवगन ने किया है, इसको लेकर अजय देवगन को माफी मांगनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो, आने वाले दिनों में देश भर में उग्र आंदोलन होगा और फिल्म का बायकॉट भी किया जाएगा.
विश्वास सारंग ने अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र: बीते कुछ महीनों में आई कई फिल्मों को विरोध का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड भी विवादों में आ गई है. फिल्म में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म को बैन करने की मांग की है.
सूट बूट में आराध्य चित्रगुप्त : फिल्मो में देवी-देवताओं के अपमान को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं. अजय देवगन की नई फिल्म थैंक्स गॉड के ट्रेलर के आने के बाद इसका कई जगह विरोध हो रहा है. फिल्म के तीन मिनट से अधिक के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ के एक कार दुर्घटना में होने से होती है. फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं. चित्रगुप्त के किरदार में अजय देवगन को सूट बूट में देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसको लेकर फिल्म मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. (ban film thanks god)