भोपाल। पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी शीतकालीन सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंचे, जहां ETV भारत से खास बातचीत करते हुए खुद के फंसाए जाने की बात कही. लोदी ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में न्याय मिला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कोर्ट पर मुझे पूरा भरोसा है, आखिरकार जीत न्याय की हुई.
प्रहलाद लोधी ने कहा कि जल्दबाजी में कदम उठा कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. लोधी ने कहा कि, बिना सोचे- समझे ही मुझे निलंबित किया गया, साथ ही उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने न्याय मिला. उन्होंने कहा कि वो सदन में प्रश्न तो नहीं पूछ पाएंगे लेकिन ध्यानाकर्षण के जरिए जरुर अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने की कोशिश करेंगे. बता दे कि प्रहलाद लोधी को एक मामले में निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी.
हालांकि प्रहलाद लोधी को सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी, प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जहां कोर्ट ने प्रदेश सरकार की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को लोधी की सदस्यता बहाल करनी पड़ी.
हालांकि लोधी विधानसभा की कार्रवाई में प्रश्न नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि, इतने दिन निलंबित रहने से वो अपने क्षेत्र की जनता की सेवा नहीं कर पाए. विधानसभा में भी क्षेत्र की जनता से संबंधित सवाल सदन में नहीं लगा पाए.