भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रही लगातार मौतों को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान. उन्होने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वो लोगों को भ्रमित कर रही है. श्मशान घाट के आंकड़े बयां करते हैं कि राज्य की क्या हालत है और लोगों के लिए कोरोना कितना घातक हो चुका है.
कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है: मंत्री
कमलनाथ ने कहा कि श्मशान के रिकॉर्ड सब कुछ बताते हैं. शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि वो अपनी विफलता को छिपाने के लिए हर किसी को गुमराह कर रहे हैं. यह एक हत्या है. राज्य में हर दिन 9,000 मामले सामने आ रहे हैं. यह तब है जब कोरोना टेस्टिंग काफी सीमित है.