भोपाल। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिन को खेल दिवस के रूप मे मनाया जाता है. 29 अगस्त को ये दिवस को पूरे देश में मनाया जाता है. भोपाल में भी खेल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्य कार्यक्रम टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें खिलाड़ियों के साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान रिले रेस का भी आयोजन किया गया.
रिले रेस में अफसरों ने हिस्सा लिया : रिले रेस में खेल विभाग के डायरेक्टर रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. जिसमें खेलों से ही जुड़े हुए कई इवेंट को मिलाकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसके साथ ही टीटी नगर स्टेडियम की मार्शल आर्ट एकेडमी में कराटे और ताइक्वांडो के मुकाबले आयोजित किए गए. वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर एक मैत्री मैच हॉकी का भी खेला गया तो दूसरी और बॉक्सिंग और बास्केटबॉल के मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
National Sports Day एमपी की कराटे चैंपियन, मैच दर मैच गोल्ड जीतकर बना रहीं अलग पहचान, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जाएगी तुर्की
विजेताओं को पुरस्कृत किया : खेल विभाग के डायरेक्टर रवि कुमार गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि खेलों को नई पहचान देने में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का अहम रोल रहा है. मेजर ध्यानचंद जब हॉकी के साथ बॉल लेकर मैदान पर उतरते थे तो ऐसा लगता था कि जैसे उनकी हॉकी से वह बॉल चिपक गई है. खिलाड़ियों को खेल भावना सिखाते हुए खेल डायरेक्टर ने कहा कि हार-जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है, लेकिन हमें हमेशा बेहतर देना चाहिए.