भोपाल। आगामी मार्च महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होने वाली है. बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रदेश के बच्चों के तनाव को कम करने के लिए ईटीवी भारत 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहा है. जहां ईटीवी भारत पर काउंसलर, स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करेंगे.
छात्रों को परीक्षा के समय किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए और किस तरह से अपना शेड्यूल फिक्स करना चाहिए. विषयों पर फोकस करने जैसी सभी अहम जानकारियों से छात्रों का अवगत कराएंगे. ईटीवी भारत अपनी इस पहल के जरिए छात्रों को उनकी हर परेशानी का हल 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' प्रोग्राम के जरिए देगी, ताकि छात्र बिना डरे परीक्षा देकर जिंदगी में आगे बढ़कर अपना भविष्य संवारें.