भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में अब पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से ईओडब्ल्यू की टीम हरियाणा जाकर पूछताछ कर सकती है, साथ ही पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को हिरासत में भी लिया जा सकता है. जिसके लिए जल्द ही भोपाल से ईओडब्ल्यू की टीम रवाना हो सकती है.
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय मामले में अब भोपाल से ईओडब्ल्यू की टीम हरियाणा जा सकती है. जहां पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से पूछताछ की जाएगी. ईओडब्ल्यू डीजी के एन तिवारी ने बताया कि बीके कुठियाला में एक मेडिकल सर्टिफिकेट भेजते हुए स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया था और वह तय समय पर ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हुए थे.
लिहाजा अब मध्य प्रदेश चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों से कुठियाला के मेडिकल सर्टिफिकेट का परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं डॉक्टर्स की रिपोर्ट मिलने के बाद भोपाल से ईओडब्ल्यू के टीम को रवाना किया जाएगा. अगर मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच के बाद रिपोर्ट में सामने आता है कि कुठियाला चलने फिरने और सफर करने में सक्षम है तो उन्हें ही भोपाल ईओडब्ल्यू दफ्तर बुलाया जाएगा.