भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सहायक निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे से EOW की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी रही. माना जा रहा है कि जल्द ही EOW दोनों को गिरफ्तार कर सकती है. जानकारी के मुताबिक निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे ने पूछताछ में EOW को ई-टेंडर घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं.
निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कुछ और लोगों को से भी EOW पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. बताया जा रहा है कि गुजरात की कुछ कंपनियों को ठेका दिलाने में दोनों ने बिचौलिये की भूमिका निभाई थी और कंपनियों को फायदा पहुंचाया था, फिलहाल दोनों से EOW की पूछताछ जारी है.
ई-टेंडर घोटाले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सहायक निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था. दोनों बुधवार को EOW के दफ्तर पहुंचे थे, जिसके बाद से ही लगातार अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं. EOW डीजी केएन तिवारी के मुताबिक दोनों ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर दोनों की भूमिका को लेकर तय किया जायेगा कि दोनों को गिरफ्तार किया जाना है या नहीं.