ETV Bharat / city

भोपाल में ईद-उल-फितर का जश्न: ईदगाह पर सवा लाख नमाजियों ने पढ़ी नमाज - सीएम शिवराज सिंह चौहान

आज यानी मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पवित्र महीने में 30 दिन का रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस खास मौके पीएम मोदी, से लेकर एमपी के सीएम शिवराज समेत राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बधाई दी है. भोपाल में ईदगाह पर करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी. (Eid-ul-Fitr being celebrated across country)

Eid celebration in Bhopal
भोपाल में ईद का जश्न
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:33 AM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद भोपाल शहर में विभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पहले की तरह फिर से शुरू होने लगे हैं. आज मंगलवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच राजधानी भोपाल में ईद को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. भोपाल के मुख्य इबादत स्थल ईदगाह में सुबह 7 बजे, जामा मस्जिद और हज हाउस की मस्जिद में सुबह 7.15 बजे, ताज-उल-मसाजिद में सुबह 7.30 बजे और मोती मस्जिद में 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की गई. (Eid celebration in Bhopal)

भोपाल 1.25 लाख नमाजियों ने ईदगाह पर की नमाज

सीएम शिवराज ने दी ईद की मुबारकबाद: मुस्लिम समुदाय में ईद का पर्व बेहद ही खास है और इसे पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी देशवासियों को ईद की बधाई दी. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको ईद की मुबारकबाद! प्रेम, खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, दिलों में प्यार बढ़ाये, अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो, यही शुभकामनाएं!'

  • आपको ईद की मुबारकबाद!

    प्रेम, खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, दिलों में प्यार बढ़ाये, अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो, यही शुभकामनाएं!#EidMubarak #EidUlFitr

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी भोपाल की किस मस्जिद में किस समय पर होगी ईद की नमाज अदा. देखें .. पूरा टाइमटेबल

गृहमंत्री का प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं: ईद के मौक पर भोपाल में अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की है. इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सभी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपसी भाईचारे और स्नेह के पवित्र पर्व ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. (Narottam Mishra wishes Eid)

  • आपसी भाईचारे एवं स्नेह के पवित्र पर्व ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।#EidUlFitr #EidMubarak

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सवा लाख नमाजियों ने अदा की नमाज: खुशी के माहौल को कोई बिगाड़ने की कोशिश ना करे, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है. ईद के मौके पर मंगलवार को सुबह राजधानी भोपाल की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं. इस मौके पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही हर जगह पुलिस तैनात किए गए हैं. ईदगाह पर करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी. (Bhopal 1.25 lakh Namazis offered Namaz at Idgah)

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप खत्‍म होने के बाद भोपाल शहर में विभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पहले की तरह फिर से शुरू होने लगे हैं. आज मंगलवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच राजधानी भोपाल में ईद को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. भोपाल के मुख्य इबादत स्थल ईदगाह में सुबह 7 बजे, जामा मस्जिद और हज हाउस की मस्जिद में सुबह 7.15 बजे, ताज-उल-मसाजिद में सुबह 7.30 बजे और मोती मस्जिद में 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की गई. (Eid celebration in Bhopal)

भोपाल 1.25 लाख नमाजियों ने ईदगाह पर की नमाज

सीएम शिवराज ने दी ईद की मुबारकबाद: मुस्लिम समुदाय में ईद का पर्व बेहद ही खास है और इसे पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी देशवासियों को ईद की बधाई दी. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपको ईद की मुबारकबाद! प्रेम, खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, दिलों में प्यार बढ़ाये, अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो, यही शुभकामनाएं!'

  • आपको ईद की मुबारकबाद!

    प्रेम, खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द का यह पर्व आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, दिलों में प्यार बढ़ाये, अपनत्व और आनंद में वृद्धि हो, यही शुभकामनाएं!#EidMubarak #EidUlFitr

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजधानी भोपाल की किस मस्जिद में किस समय पर होगी ईद की नमाज अदा. देखें .. पूरा टाइमटेबल

गृहमंत्री का प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं: ईद के मौक पर भोपाल में अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की है. इस बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सभी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपसी भाईचारे और स्नेह के पवित्र पर्व ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. (Narottam Mishra wishes Eid)

  • आपसी भाईचारे एवं स्नेह के पवित्र पर्व ईद-उल-फितर की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।#EidUlFitr #EidMubarak

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सवा लाख नमाजियों ने अदा की नमाज: खुशी के माहौल को कोई बिगाड़ने की कोशिश ना करे, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है. ईद के मौके पर मंगलवार को सुबह राजधानी भोपाल की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं. इस मौके पर तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है. इसके साथ ही हर जगह पुलिस तैनात किए गए हैं. ईदगाह पर करीब सवा लाख नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी. (Bhopal 1.25 lakh Namazis offered Namaz at Idgah)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.