भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में आज सुबह 7.49 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. यहां रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. राहत की बात ये रही कि कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. सिवनी में 14 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गये थे.
-
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 04-10-2021, 07:49:47 IST, Lat: 21.95 & Long: 79.56, Depth: 5 Km ,Location: Seoni, Madhya Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/FbrryVk7i2@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/YND9N2pxBU
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 04-10-2021, 07:49:47 IST, Lat: 21.95 & Long: 79.56, Depth: 5 Km ,Location: Seoni, Madhya Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/FbrryVk7i2@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/YND9N2pxBU
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 4, 2021Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 04-10-2021, 07:49:47 IST, Lat: 21.95 & Long: 79.56, Depth: 5 Km ,Location: Seoni, Madhya Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/FbrryVk7i2@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/YND9N2pxBU
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 4, 2021
इससे पहले भी भूकंप के झटके
इससे पहले सिवनी में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 49 मिनट 09 सेकंड पर भूकंप (Earthquake in seoni) के हल्के झटके महसूस किये गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.6 रिएक्टर मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि इस भूकंप में कोई जान माल की हानि की खबर नहीं है. भूकंप के झटके सिवनी जिले के नागपुर रोड के कुरई इलाके में महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग ने जो चित्र जारी किए हैं, उसके हिसाब से नागपुर से 106 किलोमीटर की दूरी पर और जमीन के अंदर पांच किलोमीटर दिखायी जा रही है.
सिवनी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रिएक्टर रहा पैमाना
सिवनी में पहले भी आया है भूकंप
लोगों का कहना है कि डूंडा सिवनी और चुनाभट्टी क्षेत्र में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं. पिछले वर्ष भी अक्टूबर 2020 में सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था. इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. 9 नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. बीते 4 माह से जिले में भूगर्भीय हलचल हो रही है. रातों में लोग अपने घरों में जाने से भी डर रहे है.
उत्तराखंड में आ सकता है सबसे विनाशकारी भूकंप, 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा
भूकंप आने पर कैसे करें बचाव
अगर आप घर या ऑफिस या किसी भी भवन में मौजूद है, और इस दौरान आपको भूकंप के झटके महसूस होते हैं, तब आप किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. जब तक भूकंप के झटके रुक नहीं जाते तब तक घर के अंदर ही रहें. इसके अलावा अगर रात में अचानक आपको भूकंप के झटके महसूस होते हैं, तब ऐसी स्थिति में अगर बिस्तर पर लेटे हैं, तो वहीं लेटे रहे. तकिए या ब्लेंकेट से सिर ढक लें. इसके अलावा घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.