ETV Bharat / city

होली आई रे...आबकारी विभाग का अनुमान होली पर छलकेंगे 8 करोड़ के जाम, ड्राई डे से पहले दोगुनी हुई सेल - Alcohol Shops Dry Day in bhopal mp

नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत में ही होली के त्योहार से आबकारी विभाग को अच्छी कमाई की आस है. विभाग ने उम्मीद जताई है कि होली पर शराब की सेल से उसे लगभग 8 करोड़ की आमदनी होगी. प्रदेशभर में होली के दिन शराब की दुकानें बंद होती है. धुलेंडी के दिन ड्राई डे होता है. इससे एक दिन पहले ही शराब की बिक्री में दोगुना इजाफा देखा गया. आबकारी विभाग के अफसरों और दुकान संचालकों का कहना है कि सेल चार गुना तक बढ़ने की उम्मीद है.विभाग को भी बिक्री से अच्छा खासा राजस्व मिलने की उम्मीद है.

Sale of liquor and cannabis will be doubled on Holi
होली पर शराब और भांग की दोगुनी होगी सेल
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 8:20 PM IST

भोपाल। होली के त्योहार पर शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में भी शराब दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों के मुताबिक होली के मौके पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 2 से 4 गुना तक बढ़ गई है. शराब दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार बाजार पर कोरोना की मार भी नहीं है. लोग भी होली के त्योहार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सरकार की नीति और कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए लोग भी पूरे उत्साह से होली मनाना चाहते हैं. यह उत्साह बाजार में दिखाई भी दे रहा है.

double cell of cannabis
भांग की दोगुनी सेल

ड्राई डे के पहले दोगुनी हुई खपत
होली के दिन सभी शराब दुकान बंद रहती है. इसलिए एक दिन पहले ही शराब दुकानों पर शराबियों की भीड़ बढ़ गई है. भोपाल के एक दुकान संचालक मोहित सिंह राजपूत के मुताबिक होली से 2 दिन पहले से शराब बिक्री में काफी तेजी आई है. धुलेंडी के दिन ड्राई डे होने की वजह से बीते दो दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की बिक्री 2 से 4 गुना बढ़ गई है. (Alcohol Shops Dry Day)

Cannabis laddus
भांग के लड्डू

आबकारी विभाग को 8 करोड़ के राजस्व का अनुमान
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र मोरी के मुताबिक

भोपाल मे छोटी-बड़ी करीब 80 से अधिक शराब की दुकानें संचालित होती हैं. सामान्य दिनों में सभी को मिलाकर लगभग 4 करोड़ की बिक्री प्रतिदिन होती है. होली के कारण दुगनी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी का असर राजस्व पर भी पड़ेगा. होली के मौके पर इसके 8 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

सुरेंद्र मोरी, जिला आबकारी अधिकारी

बार में विदेशी महिलाओं ने परोसी शराब, मामला दर्ज

भांग की बिक्री में भी आया उछाल
राजधानी भोपाल में सिर्फ शराब ही नहीं भांग की बिक्री में भी होली के चलते काफी उछाल आया है. शहर की रंग महल टॉकीज के पास भांग के सरकारी ठेके की कई दुकाने हैं. इन दुकानों पर भी भांग के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. होलिका दहन के दिन से ही भांग की मांग काफी बढ़ गई है. भांग दुकान संचालक ध्रुव ने बताया कि, भांग की गोली, भांग को मिक्स कर बनाई जाने वाली दूध बादाम और केसर पिस्ता की ठंडाई की बिक्री जोरों पर है. सरकार की तरफ से भांग की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे 2 साल बाद लोग खुलकर त्योहार मनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

भोपाल। होली के त्योहार पर शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में भी शराब दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों के मुताबिक होली के मौके पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 2 से 4 गुना तक बढ़ गई है. शराब दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार बाजार पर कोरोना की मार भी नहीं है. लोग भी होली के त्योहार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सरकार की नीति और कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए लोग भी पूरे उत्साह से होली मनाना चाहते हैं. यह उत्साह बाजार में दिखाई भी दे रहा है.

double cell of cannabis
भांग की दोगुनी सेल

ड्राई डे के पहले दोगुनी हुई खपत
होली के दिन सभी शराब दुकान बंद रहती है. इसलिए एक दिन पहले ही शराब दुकानों पर शराबियों की भीड़ बढ़ गई है. भोपाल के एक दुकान संचालक मोहित सिंह राजपूत के मुताबिक होली से 2 दिन पहले से शराब बिक्री में काफी तेजी आई है. धुलेंडी के दिन ड्राई डे होने की वजह से बीते दो दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की बिक्री 2 से 4 गुना बढ़ गई है. (Alcohol Shops Dry Day)

Cannabis laddus
भांग के लड्डू

आबकारी विभाग को 8 करोड़ के राजस्व का अनुमान
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र मोरी के मुताबिक

भोपाल मे छोटी-बड़ी करीब 80 से अधिक शराब की दुकानें संचालित होती हैं. सामान्य दिनों में सभी को मिलाकर लगभग 4 करोड़ की बिक्री प्रतिदिन होती है. होली के कारण दुगनी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी का असर राजस्व पर भी पड़ेगा. होली के मौके पर इसके 8 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

सुरेंद्र मोरी, जिला आबकारी अधिकारी

बार में विदेशी महिलाओं ने परोसी शराब, मामला दर्ज

भांग की बिक्री में भी आया उछाल
राजधानी भोपाल में सिर्फ शराब ही नहीं भांग की बिक्री में भी होली के चलते काफी उछाल आया है. शहर की रंग महल टॉकीज के पास भांग के सरकारी ठेके की कई दुकाने हैं. इन दुकानों पर भी भांग के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. होलिका दहन के दिन से ही भांग की मांग काफी बढ़ गई है. भांग दुकान संचालक ध्रुव ने बताया कि, भांग की गोली, भांग को मिक्स कर बनाई जाने वाली दूध बादाम और केसर पिस्ता की ठंडाई की बिक्री जोरों पर है. सरकार की तरफ से भांग की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे 2 साल बाद लोग खुलकर त्योहार मनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.