भोपाल। होली के त्योहार पर शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में भी शराब दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों के मुताबिक होली के मौके पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 2 से 4 गुना तक बढ़ गई है. शराब दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार बाजार पर कोरोना की मार भी नहीं है. लोग भी होली के त्योहार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सरकार की नीति और कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए लोग भी पूरे उत्साह से होली मनाना चाहते हैं. यह उत्साह बाजार में दिखाई भी दे रहा है.
ड्राई डे के पहले दोगुनी हुई खपत
होली के दिन सभी शराब दुकान बंद रहती है. इसलिए एक दिन पहले ही शराब दुकानों पर शराबियों की भीड़ बढ़ गई है. भोपाल के एक दुकान संचालक मोहित सिंह राजपूत के मुताबिक होली से 2 दिन पहले से शराब बिक्री में काफी तेजी आई है. धुलेंडी के दिन ड्राई डे होने की वजह से बीते दो दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की बिक्री 2 से 4 गुना बढ़ गई है. (Alcohol Shops Dry Day)
आबकारी विभाग को 8 करोड़ के राजस्व का अनुमान
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र मोरी के मुताबिक
भोपाल मे छोटी-बड़ी करीब 80 से अधिक शराब की दुकानें संचालित होती हैं. सामान्य दिनों में सभी को मिलाकर लगभग 4 करोड़ की बिक्री प्रतिदिन होती है. होली के कारण दुगनी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी का असर राजस्व पर भी पड़ेगा. होली के मौके पर इसके 8 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
सुरेंद्र मोरी, जिला आबकारी अधिकारी
बार में विदेशी महिलाओं ने परोसी शराब, मामला दर्ज
भांग की बिक्री में भी आया उछाल
राजधानी भोपाल में सिर्फ शराब ही नहीं भांग की बिक्री में भी होली के चलते काफी उछाल आया है. शहर की रंग महल टॉकीज के पास भांग के सरकारी ठेके की कई दुकाने हैं. इन दुकानों पर भी भांग के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. होलिका दहन के दिन से ही भांग की मांग काफी बढ़ गई है. भांग दुकान संचालक ध्रुव ने बताया कि, भांग की गोली, भांग को मिक्स कर बनाई जाने वाली दूध बादाम और केसर पिस्ता की ठंडाई की बिक्री जोरों पर है. सरकार की तरफ से भांग की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे 2 साल बाद लोग खुलकर त्योहार मनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.