भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में अधीक्षक की जगह प्रशासकीय अधिकारी की नियुक्ति किए जाने के फैसले का डॉक्टर्स ने विरोध किया है. आज डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो और आंदोलन और उग्र होगा. (doctors black band protest bhopal)
डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधी, प्रशासनिक अधिकारी का विरोध
राज्य के सभी 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में आवाज उठने लगी है. सभी एमटीए के पदाधिकारियों, सदस्यों , चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य संगठनों ने आज से काली पट्टी बांध कर आंदोलन का आगाज़ किया. चिकित्सकों का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों की दखलंदाजी और नियुक्ति से चिकित्सकों के काम पर असर पड़ेगा. (protest against appointment of administrative officers in medical colleges)उनका कहना है कि प्रशासकीय अधिकारी डॉक्टरी पेशे में नॉन टेक्नीशियन होगा. ऐसे में वह डॉक्टरों के टेक्निकल इश्यू को सही तरीक से हैंडल नहीं कर पाएगा.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
डॉक्टर्स का दावा है कि उनके आंदोलन को सभी का समर्थन मिल रहा है. चाहे वो राजनीतिक दल हों, सामाजिक संगठन या आम व्यक्ति. प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (पीएमटीए) मध्य प्रदेश के सचिव डॉ राकेश मालवीय ने कहा , कि (bhopal medical college protest)यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक शासन अपना आदेश वापस नहीं लेगा.