ETV Bharat / city

रायसेन खूनी संघर्ष में उजड़ गया परिवार, 3 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, राजू को याद करते ही बिलख उठती है पत्नी - Raisen family ruined in bloody conflict

रायसेन के खमरिया पौड़ी गांव में होली की रात बच्चों के बीच विवाद हुआ जो देखते ही देखते जानलेवा हो गया. घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई. मारा गया राजू आदिवासी होली पर अपने गांव आया था. पड़ोस के गांव में झगड़े की बात सुनकर वह अपने भाई की तलाश में वहां गया था, लेकिन उपद्रवियों ने उसे गोली मार दी. इससे भी जब हमलावरों का मन नहीं भरा तो उसकी लाश को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया.

Raisen family ruined in bloody conflic
बच्चे हो गए अनाथ बिलख रही राजू की पत्नी
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:30 PM IST

रायसेन। गली से गुजरने की जरा सी बात पर जल उठे खमरिया खुर्द में अब खामोशी छा गई है. गांव में होली की रात बच्चों के बीच विवाद हुआ था. देखते ही देखते बच्चों का यह विवाद बड़ा हो गया और खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए और 1 व्यक्ति की मौत भी हुई थी. गांव में अभी भी पुलिस तैनात है और फिलहाल शांति है, लेकिन राजू आदिवासी के घर से उठने वाली सिसकियां-और रोने की आवाजें इस खामोशी को तोड़ देती हैं. उसकी पत्नी रह रह यही सवाल पूछती है उसके पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

Raisen family ruined in bloody conflict
खूनी संघर्ष में उजाड़ गया परिवार
Raisen family ruined in bloody conflict
खूनी संघर्ष में उजाड़ गया परिवार

नाम लेते ही बिलख उठती है खूनी संघर्ष में पति को खो चुकी महिला
राजू आदिवासी के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी की उम्र चार साल है. वो बार-बार अपनी मां से एक ही सवाल किए जा रही थी- पापा कब आएंगे ? पास में बैठा दो साल का बेटा नहीं समझ पा रहा कि उसके घर में इतने लोग क्यों आ रहे हैं. राजू की पत्नी माया बाई की उम्र 22 साल है. चार साल पहले ही शादी हुई थी. पति राजू एक दिहाड़ी मजदूर था जो उदयपुरा में काम करता था. माया बाई घर पर बच्चों की देखभाल किया करती थी. काम के सिलसिले में राजू ज्यादातर बाहर ही रहता था. माया ने बताया कि शुक्रवार रात पता चला कि गांव के पास खमरिया खुर्द में झगड़ा हो गया है. मां ने मेरे पति को जेठ रामजी को बुलाने के लिए भेजा. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. उनकी लाश ही आई जिसका हमें आखिरी बार मुंह तक नहीं देखने दिया गया. पुलिस ने दबाव डालकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करवा दिया.

रायसेन खूनी संघर्ष: गांव में अभी भी पुलिस तैनात स्थिति नियंत्रण में, 338 लोगों पर मामला दर्ज, 38 नामजद, 13 गिरफ्तार

घायलों से मिलने पहुंचे आला अधिकारी
रविवार को घायलों का हालचाल जानने कलेक्टर और एसपी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के उपचार के संबंध में डॉक्टरों से भी जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.

रायसेन। गली से गुजरने की जरा सी बात पर जल उठे खमरिया खुर्द में अब खामोशी छा गई है. गांव में होली की रात बच्चों के बीच विवाद हुआ था. देखते ही देखते बच्चों का यह विवाद बड़ा हो गया और खूनी संघर्ष में बदल गया. इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए और 1 व्यक्ति की मौत भी हुई थी. गांव में अभी भी पुलिस तैनात है और फिलहाल शांति है, लेकिन राजू आदिवासी के घर से उठने वाली सिसकियां-और रोने की आवाजें इस खामोशी को तोड़ देती हैं. उसकी पत्नी रह रह यही सवाल पूछती है उसके पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था.

Raisen family ruined in bloody conflict
खूनी संघर्ष में उजाड़ गया परिवार
Raisen family ruined in bloody conflict
खूनी संघर्ष में उजाड़ गया परिवार

नाम लेते ही बिलख उठती है खूनी संघर्ष में पति को खो चुकी महिला
राजू आदिवासी के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी की उम्र चार साल है. वो बार-बार अपनी मां से एक ही सवाल किए जा रही थी- पापा कब आएंगे ? पास में बैठा दो साल का बेटा नहीं समझ पा रहा कि उसके घर में इतने लोग क्यों आ रहे हैं. राजू की पत्नी माया बाई की उम्र 22 साल है. चार साल पहले ही शादी हुई थी. पति राजू एक दिहाड़ी मजदूर था जो उदयपुरा में काम करता था. माया बाई घर पर बच्चों की देखभाल किया करती थी. काम के सिलसिले में राजू ज्यादातर बाहर ही रहता था. माया ने बताया कि शुक्रवार रात पता चला कि गांव के पास खमरिया खुर्द में झगड़ा हो गया है. मां ने मेरे पति को जेठ रामजी को बुलाने के लिए भेजा. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. उनकी लाश ही आई जिसका हमें आखिरी बार मुंह तक नहीं देखने दिया गया. पुलिस ने दबाव डालकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करवा दिया.

रायसेन खूनी संघर्ष: गांव में अभी भी पुलिस तैनात स्थिति नियंत्रण में, 338 लोगों पर मामला दर्ज, 38 नामजद, 13 गिरफ्तार

घायलों से मिलने पहुंचे आला अधिकारी
रविवार को घायलों का हालचाल जानने कलेक्टर और एसपी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों के उपचार के संबंध में डॉक्टरों से भी जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.