इंदौर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से रविवार को तीन विमान सेवाओं की सौगात दी गई. अब इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट्स चलेंगी. वर्चुअली आयोजित हुए कार्यक्रम में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई विमान सेवाओं का शुभारंभ किया. इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी साझा की.
-
इंदौर से सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज की सीधी विमान सेवाओं का आज वर्चुअली शुभारंभ किया। इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा। 1/2 pic.twitter.com/LFKYOyinP6
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इंदौर से सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज की सीधी विमान सेवाओं का आज वर्चुअली शुभारंभ किया। इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा। 1/2 pic.twitter.com/LFKYOyinP6
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 31, 2021इंदौर से सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज की सीधी विमान सेवाओं का आज वर्चुअली शुभारंभ किया। इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही व्यवसायिक लाभ भी होगा। 1/2 pic.twitter.com/LFKYOyinP6
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 31, 2021
नई उड़ान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामि हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से दी गई सौगात पर खुशी जताई. अपने ट्विटर पर कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, 'आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तीन नई उड़ान सेवा इंदौर-प्रयागराज, इंदौर-जोधपुर और इंदौर-सूरत के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया'.
-
आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तीन नई उड़ान सेवा इंदौर-प्रयागराज, इंदौर-जोधपुर और इंदौर-सूरत के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia, मंत्री श्री @gssjodhpur उपस्थित रहे। pic.twitter.com/NdjBhM0xKn
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तीन नई उड़ान सेवा इंदौर-प्रयागराज, इंदौर-जोधपुर और इंदौर-सूरत के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia, मंत्री श्री @gssjodhpur उपस्थित रहे। pic.twitter.com/NdjBhM0xKn
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 31, 2021आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तीन नई उड़ान सेवा इंदौर-प्रयागराज, इंदौर-जोधपुर और इंदौर-सूरत के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia, मंत्री श्री @gssjodhpur उपस्थित रहे। pic.twitter.com/NdjBhM0xKn
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 31, 2021
Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों दिवाली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
बता दें, केंद्र सरकार की तरफ से एवियेशन मिनिस्ट्री मिलने के बाद से मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सौगातों का पिटारा खोला हुआ है. इससे पहले भी देश के कई प्रदेशों को सिंधिया ने नई उड़ानों की सौगत दी है.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा वीसी के माध्यम से भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का शुभारंभ #MeraMadhyaPradesh #AtmaNirbharMP https://t.co/f16RpVZoP5 https://t.co/3dLrN35FX6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा वीसी के माध्यम से भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का शुभारंभ #MeraMadhyaPradesh #AtmaNirbharMP https://t.co/f16RpVZoP5 https://t.co/3dLrN35FX6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 31, 2021मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा वीसी के माध्यम से भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का शुभारंभ #MeraMadhyaPradesh #AtmaNirbharMP https://t.co/f16RpVZoP5 https://t.co/3dLrN35FX6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 31, 2021
भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट
भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का भी शुभारंभ हुआ. इससे व्यापारियों को काफी फायदा होगा.