भोपाल। ओबीसी आरक्षण के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को घटाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि सरकार की मूखर्ता के ही चलते ही ओबीसी को मिलने वाला 27 % आरक्षण घटकर 14% हो गया है. उन्होंने कहा कि जबकि मध्यप्रदेश में ओबीसी को 1994 से ही 27 % आरक्षण मिल रहा है.
![digvijay singh said on obc reservation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15329450_dv.jpg)
ओबीसी का आरक्षण घटने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राजधानी के पांच नंबर स्थित एक मंदिर में चल ही रामकथा में शामिल होने आए थे. यहां पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि सरकार की मूर्खता के कारण ओबीसी का आरक्षण 27 से घटकर 14% हो गया है.
महंगाई बढ़ रही तो जय सियाराम, बेरोजगारी पर हिंदू-मुसलमान
दिग्विजय सिंह ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब महंगाई बढ़ रही है तो भाजपाई जय सियाराम बोलते हैं, बेरोजगारी बढ़ती तो हिंदू मुसलमान करते हैं. उनसे रूपए की गिरती कीमत पर सवाल पूछो तो कब्रिस्तान ,श्मशान की बात करते हैं. यह सरकार देश के लोगों को केवल गुमराह करने में लगी है. लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है और आम जनजीवन मुसीबत में है, लेकिन इनकी इसकी कोई चिंता नहीं है.
ध्यान बांटने के लिए लाया गया ज्ञानवापी मामला:
दिग्विजय सिंह ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ध्यान बंटाने के लिए यह सब कर रही है. इस मामले में कांग्रेस का पक्ष बिल्कुल साफ है. यहां कोर्ट और कानून को अपना काम करने देना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुना में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना को वीभत्स करार देते हुए कहा कि मैं इस घटना की कठोर निंदा करता हूं,लेकिन इस मामले में झूठे फोटो वायरल करने की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की थी.