ETV Bharat / city

Digvijay Latter To Mohan Bhagwat: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर उठाए सवाल - दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर उठे सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

digvijay-latter-to-mohan-bhagwat
दिग्विजय सिंह नेआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:54 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ प्रमुख को लिखे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता हत्या और नशे के कारोबार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा संस्कृति की दुहाई देने वाले संघ के लोगों का आचरण इसके विपरीत है. उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ उदाहरण भी दिए हैं.

  • आचार्य जी संघ तो धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में सट्टा जुआ ड्रग जैसी अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त लोगों को पदाधिकारी बना कर उन्हें पुलिस से पूरा संरक्षण देते हैं। और यही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दंगों में हिंसा फैलाते हैं। https://t.co/VK4g6GXk9T

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केस-1 बजरंग दल के पदाधिकारी ने NSUI कार्यकर्ता को गोली मारी

सर संघचालक मोहन भागवत को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के महाकौशल के मंडला जिले में पिछले साल घटी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि बजरंग दल के पदाधिकारी हैप्पी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर NSUI के कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.घटना के आरोपियों पर मंडला में आतंक फैलाने, मारपीट, बलवा करने जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं.

केस-2 भोपाल में प्रकाश झा पर हुआ हमला

भोपाल में हाल ही में हुई फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया और क्रू के लोगों के साथ मारपीट की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व दल के प्रदेश संयोजक सुनील सुडेले कर रहे थे. खास बात यह है कि एक भी अपराध में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि ये लोग बजरंग दल और विहिप से जुड़े हुए हैं.

अपराधी तत्वों पर हो कार्रवाई

पत्र में दिग्विजय सिंह ने यह भी उल्लेख किया है कि 1993 से 2003 तक जब मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री था तो हमने समाज में विद्वेष फैलाने वाले प्रतिबंधित संगठन सिमी सहित बजरंग दल की समाज विरोधी, अशांति फैलाने वाली गतिविधियों को सख्ती से रोका था. सार्वजनिक रूप से हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई थी. मेरा मानना है कि धार्मिक कटट्रता किसी भी धर्म, सम्प्रदाय की हो वह समाज में नफरत के बीज बोने का काम करती है, ऐसे तत्व लोकतंत्र के दुश्मन हैं. जिनके खिलाफ संविधान के नियमों के तहत सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. मैंने अपने कार्यकाल में यह करके दिखाया था.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संघ प्रमुख को लिखे अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता हत्या और नशे के कारोबार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा संस्कृति की दुहाई देने वाले संघ के लोगों का आचरण इसके विपरीत है. उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए कुछ उदाहरण भी दिए हैं.

  • आचार्य जी संघ तो धर्म को राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहा है। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में सट्टा जुआ ड्रग जैसी अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त लोगों को पदाधिकारी बना कर उन्हें पुलिस से पूरा संरक्षण देते हैं। और यही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दंगों में हिंसा फैलाते हैं। https://t.co/VK4g6GXk9T

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केस-1 बजरंग दल के पदाधिकारी ने NSUI कार्यकर्ता को गोली मारी

सर संघचालक मोहन भागवत को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के महाकौशल के मंडला जिले में पिछले साल घटी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि बजरंग दल के पदाधिकारी हैप्पी यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर NSUI के कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.घटना के आरोपियों पर मंडला में आतंक फैलाने, मारपीट, बलवा करने जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं.

केस-2 भोपाल में प्रकाश झा पर हुआ हमला

भोपाल में हाल ही में हुई फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचाया और क्रू के लोगों के साथ मारपीट की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व दल के प्रदेश संयोजक सुनील सुडेले कर रहे थे. खास बात यह है कि एक भी अपराध में पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि ये लोग बजरंग दल और विहिप से जुड़े हुए हैं.

अपराधी तत्वों पर हो कार्रवाई

पत्र में दिग्विजय सिंह ने यह भी उल्लेख किया है कि 1993 से 2003 तक जब मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री था तो हमने समाज में विद्वेष फैलाने वाले प्रतिबंधित संगठन सिमी सहित बजरंग दल की समाज विरोधी, अशांति फैलाने वाली गतिविधियों को सख्ती से रोका था. सार्वजनिक रूप से हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई थी. मेरा मानना है कि धार्मिक कटट्रता किसी भी धर्म, सम्प्रदाय की हो वह समाज में नफरत के बीज बोने का काम करती है, ऐसे तत्व लोकतंत्र के दुश्मन हैं. जिनके खिलाफ संविधान के नियमों के तहत सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. मैंने अपने कार्यकाल में यह करके दिखाया था.

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.